छतरपुरः बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर यानि पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से कथित तौर पर शादी करने की चाह रखने वाली लड़की शिवरंजनी के झूठ से नकाब उतरा तो IBC24 ने हकीकत जानने के लिए शिवरंजनी से बात करने की कोशिश की लेकिन शिवरंजनी का कोई अता पता नहीं चला। लेकिन शिवरंजनी के पिता को जरूर ढूंढ निकाला और जब उनसे सवाल जवाब का सिलसिला शुरू हुआ तो उनकी हवाइयां उड़ गई। इतना ही नहीं IBC24 संवाददाता के सवाल जवाब के सिलसिले के बाद से वो शिवरंजनी के पिता भी लापता हो गए।
Read More : लेबनान को हराकर भारत बना इंटरकांटिनेंटल कप का चैम्पियन…
इसके बाद हम अपनी तफ्तीश को आगे बढ़ाते हुए उस सेवादार के घर पहुंचे जिसने पता बताने के नाम पर पहले तो IBC24 की टीम के खूब यहां वहां घुमाया। लेकिन आखिरकार गायब शिवरंजनी की तलाश में हम सावित्री राठौर के उस घर तक जा पहुंचे जहां शिवरंजनी तो नहीं मिली लेकिन हाथ लग गए उसके पिता बैजनाथ तिवारी जो मारकंडे तेल का प्रचार कर रहे थे और इसी के लिए पूरी साजिश रचने के जिम्मेदार हैं। जब उनसे पूछा गया तो वह इधर-उधर की बात करते नजर आए सीधा सवाल ये था क्या कोई व्यक्ति जिसकी उम्र 20 वर्ष हो वह मात्र 4 घंटे में 30 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है और बागेश्वर धाम से उनकी कया दुश्मनी है तो उसने गोलमोल जवाब देने लगा।
Read More : प्रेमी के साथ फरार हुई तीन बच्चों की मां, अब परिवार वालों को पहचानने से किया इंकार
बैजनाथ तिवारी ये IIT पास बताए जाते हैं। उनका एक 15 साल का बेटा भी है और बताया जाता है कि मारकंडे तेल के प्रचार के लिए बागेश्वर धाम गए थे। जहां पहले तो ये तेल को मुफ्त में देने की बात कर रहे थे लेकिन बाद में इसकी वसूली करने लगे, जिसके बाद उन्हें बागेश्वर धाम से निकाल दिया गया था। बस इसी बात की खुन्नस निकालने के लिए इन्होने परे परिवार से साजिश में शामिल कर लिया। हालांकि अब ये भी गायब हो चुके हैं।
MP News in Hindi: पहली बार ऐसा संयोग, DGP पिता…
2 hours ago