नई दिल्ली। वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने का एलान किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी। गौरतलब है कि मोदी सरकार के ही कार्यकाल में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को साल 2015 में भारत रत्न से नवाजा गया था। अब उसके करीब नौ साल बाद भाजपा संस्थापकों में शामिल लालकृष्ण आडवाणी को भी भारत रत्न देने का एलान किया गया है। बता दें कि दोनों की नेताओं को बीजेपी की सरकार में भारत रत्न देने की काम हुआ है।
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता शिवराज सिंह चौहान ने कहा, आडवाणी जी एक व्यक्ति नहीं एक संस्था है। उन्होंने अपने जीवन का हर क्षण भारत माता के चरणों में समर्पित कर दिया है। पूरे देश को इस स्थान तक पहुंचने में उनका अतुलनीय योगदान है। पूरा देश प्रसन्न और गदगद है। आज उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जा रहा है। आडवाणी जी का अभिनंदन और पीएम मोदी जी को हृदय से बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं।