भोपाल: Impose Cow Tax in Madhya Pradesh गो संरक्षण के लिए शिवराज सरकार गाय टैक्स लगाने की तैयारी कर रही है। दरअसल सीएम शिवराज ने सिंह ने आज मध्यप्रदेश गो-पालन एवं पशुधन संवर्धन बोर्ड की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गो-ग्रास के लिए टैक्स लगाने की योजना बनाएं, इसके साथ ही जन-भागीदारी को भी बढ़ावा दिया जाए।
Impose Cow Tax in Madhya Pradesh बता दें कि इसी तरह का टैक्स लगाने का मसौदा कमलनाथ सरकार में भी अफसरों ने तैयार किया था।शिवराज सरकार भी ऐसे ही विकल्पों के जरिए गायों के भरण-पोषण की तैयारी कर रही है। फर्क इतना है कि कमलनाथ सरकार महंगी कारों, स्टाम्प डयूटी और टोल प्लाजा की फीस बढ़ाकर गोशालाओं का निर्माण करना चाहती थी। लेकिन शिवराज सरकार गायों के चारे-भूसे की स्थाई व्यवस्था करने के लिए रजिस्ट्री, वाहन और शराब पर सेस लगाने के विकल्पों पर विचार कर रही है।
Read More: रायपुर में दो बाइकों के बीच हुई जबर्दस्त भिड़ंत, तीन की मौत, एक की हालत नाजुक
Face To Face MP: खेल गया ‘विजयपुर’..जीत रह गई दूर?…
15 hours ago