भोपाल: मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में आदिवासियों के नाम पर कांग्रेस पार्टी ने जमकर हंगामा किया था। सदन में विश्व आदिवासी दिवस पर अवकाश घोषित नहीं करने पर कांग्रेस ने जमकर नारेबाजी की थी। वहीं, अब शिवराज सरकार ने आदिवासी दिवस पर छुट्टी को लेकर मचे बवाल के बाद बड़ा फैसला लिया है।
Read More: ब्लैक फंगस के डर से दंपति ने कर ली खुदकुशी, कमिश्नर को मैसेज कर दी जानकारी
सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार 15 नवंबर को बिरसा मुंडा की जयंती पर प्रदेश में सामान्य अवकाश रहेगा। बता दें कि आदिवासी दिवस पर अवकाश घोषित नहीं किए जाने पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि सरकार ने आदिवासियों का अपमान किया है।
Read MorE: 20 अगस्त को रहेगी सार्वजनिक छुट्टी, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश