shivraj cabinate meeting today: भोपाल। शिवराज कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। इस दौरान कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी। सीएम शिवराज की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। इस दौरान प्रदेश कैबिनेट ने इंदौर की दुखद घटना पर दो मिनट मौन रखकर मृतजनों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
– बैठक में सीहोर जिले के बुधनी में मेडिकल कॉलेज खोले जाने की स्वीकृति दी गई है।
– पीएम श्री विद्यालयों के खोले जाने के लिए सैद्धांतिक समिति।
– फिल्म पर्यटन नीति को साधिकार समिति को भेजा जाएगा।
– सरकार चमक विहीन गेहूं भी समर्थन मूल्य पर खरीदेगी।
– खाद का एडवांस उठाव होगा।
– लाडली बहना योजना का पंजीयन जनता का अभियान बन गया है।
– अब तक 47 लाख पंजीयन हो चुके हैं।
– प्रदेश में शराब दुकानों के अहाते बंद हो चुके है।
– ग्वालियर में 16 अप्रैल को अंबेडकर महाकुंभ होगा।
– बोरवेल, कुआं, बावड़ी क्षतिग्रस्त होने पर संबंधितों पर FIR।
– 4 अप्रैल को अंबेडकर पर पूरे प्रदेश में कार्यक्रम होंगे।
– 16 अप्रैल को डॉक्टर अंबेडकर महाकुंभ के नाम से ग्वालियर में होगा।
ये भी पढ़ें- “पंडोखर महाराज को कोई नहीं मार सकता, वो चाहें तो…” कांग्रेस नेता ने कही ये बड़ी बात
ये भी पढ़ें- “दूसरे त्योहारों की तरह अंबेडकर जयंती को भी हो ड्राई डे घोषित”, कांग्रेस विधायक की सरकार से मांग