Shivraj cabinet faisle: अब कोई नहीं रहेगा प्यासा, हर घर पहुंचेगा जल, कैबिनेट में 29 नई समूह नल जल योजनाओं को मंजूरी

Shivraj cabinet faisle: शिवराज कैबिनेट की बैठक खत्म, कई अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर, कैबिनेट में 29 नई समूह नल जल योजनाओं को मिली मंजूरी

  •  
  • Publish Date - June 14, 2023 / 01:04 PM IST,
    Updated On - June 14, 2023 / 01:29 PM IST

Shivraj cabinet faisle: भोपाल। राजधानी भोपाल में हुई शिवराज कैबिनेट में आज कई प्रस्ताव पेश किए गए। इस दौरान कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगी। कैबिनेट की बैठक में मंजूर हुए प्रस्तावों की जानकारी प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जानकारी दी।

Shivraj cabinet faisle: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्य प्रदेश के हर घर में नल-जल पहुंचाने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। हर दिन अनेक गांवों में नल-जल सुविधा शुरू हो रही है। इसी कड़ी में आज शिवराज कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है। जिसके तहत 29 नई समूह नल जल योजनाओं को मंजूरी दी गई है।

कई अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर

– Shivraj cabinet faisle: जिले के अंदर के स्थानांतरण 15 से 30 मई तक के लिए खोले गए
– हाई सेकेंडरी स्कूलों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले भैया, बहनों को स्कूटी प्रदान की जाएगी
– Shivraj cabinet faisle: 9000 विद्यार्थियों को मिलेगी स्कूटी
– सहकारिता नीति को कैबिनेट से अप्रूवल मिला
– ऐसा करने वाला देश में पहला राज्य मध्य प्रदेश
– Shivraj cabinet faisle: अनुसूचित जाति/ जनजाति के लिए छात्रवृत्ति के लिए आय सीमा
– छह लाख से बढ़ाकर आठ लाख रुपए करने के प्रस्ताव को अप्रूवल
– Shivraj cabinet faisle: 29 नई समूह नल जल योजनाओं को मंजूरी

ये भी पढ़ें- Shivraj cabinate faisle: शिवराज कैबिनेट की बैठक खत्म, कई अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर

ये भी पढ़ें- 27 जून को पीएम मोदी का मध्य प्रदेश दौरा, देंगे कई बड़ी सौगात, यहां देखें पूरा कार्यक्रम

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें