Shivraj cabinate ke faisle: भोपाल। राजधानी भोपाल में शिवराज कैबिनेट की बैठक हुई। मंत्रालय में हुई कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी। इस दौरान कैबिनेट में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी। कैबिनेट में हुए फैसलों की जानकारी दी नरोत्तम मिश्रा ने दी। आज की इस बैठक में पंचायतों के हित में बड़ा फैसला लिया गया है।
Shivraj cabinate ke faisle: पंचायत क्षेत्र में कोई नया कर नहीं लगाया जाएगा। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने जून 2022 में पंचायतों की आय में वृद्धि के लिए संपत्ति कर सहित अन्य कर लगाए जाने के निर्देश दिए थे। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कहा है कि यदि कोई ऐसा निर्देश है तो उसे वापस किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- युवाओं को मिलने जा रही बड़ी खुशखबरी! सीएम ने बुलाई विशेष बैठक, लेने जा रहे कई बड़े निर्णय
ये भी पढ़ें- Shivraj Cabinet decision: छात्रों के लिए खुशखबरी, बढ़ गई छात्रवृत्ति के लिए आय सीमा, अब मिलेंगे इतने रुपए