Shivpuri News: जिला मुख्यालय में तिरपाल के नीचे जल रही चिताएं, लाचारी का वीडियो वायरल

Woman had to be cremated under tarpaulin in Barodi Muktidham जिला मुख्यालय में तिरपाल के नीचे जल रही चिताएं, लाचारी का वीडियो वायरल

  •  
  • Publish Date - July 18, 2023 / 10:38 AM IST,
    Updated On - July 18, 2023 / 10:39 AM IST

This browser does not support the video element.

शिवपुरी। नगर के वार्ड 16 में स्थित बड़ौदी क्षेत्र में यूं तो दो मुक्तिधाम हैं, लेकिन उनमें से किसी में भी टीन शेड नहीं है। बीते रोज शाम को एक महिला का अंतिम संस्कार तिरपाल की आड़ में किया गया। यह हालात तब है जबकि शिवपुरी नगर पालिका को नगर निगम बनाने की कवायद चल रही है। वहीं, अंतिम संस्कार का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

READ MORE: भाई को नागवार गुजरा बहन का प्यार, प्रेमी पर किया कुल्हाड़ी से हमला, फिर भी नहीं हुई मौत तो… 

बड़ौदी क्षेत्र के वार्ड 16 में रहने वाली महिला अनारी यादव का बीते रोज बीमारी के चलते देहांत हो गया था। शाम को महिला का शव लेकर परिजन व वार्ड वासी मुक्तिधाम पहुंचे तो वहां चबूतरे पर टीन शेड नहीं था। इसी बीच एकाएक बारिश शुरू हो गई तो अंतिम संस्कार करने आए लोगों के लिए परेशानी खड़ी हो गई। आनन फानन में तिरपाल मगाई गई, जिसे चारों ओर से वार्ड वासियों ने डेढ़ घंटे तक पकड़ कर रखा, तब कहीं जाकर महिला का अंतिम संस्कार हो सका।

READ MORE: मुझे बेरहमी से पीटा, शौचालय का गंदा पानी पीने को मजबूर किया, पीड़िता ने सुनाई दिलदहला देने वाली आपबीती

शिवपुरी जिले में बारिश के दौरान तिरपाल के नीचे पहली बार अंतिम संस्कार नहीं हुआ। इससे पूर्व करैरा के एक गांव में भी तिरपाल के नीचे अंतिम संस्कार किया गया था। जबकि उसके बाद पोहरी मुख्यालय पर भी एक शव को बारिश के फेर में 2 घंटे तक रखने के बाद तिरपाल के नीचे उसका अंतिम संस्कार किया गया था। IBC24 से वीरेंद्र राठौड़ की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें