Shivpuri news: सरेआम बदमाश ने महिला के साथ की ऐसी हरकत, CCTV में कैद हुई करतूत

सरेआम बदमाश ने महिला के साथ की ऐसी हरकत, CCTV में कैद हुई करतूत Unknown thief stole 48 thousand 500 rupees from woman's bag

  •  
  • Publish Date - June 2, 2023 / 02:45 PM IST,
    Updated On - June 2, 2023 / 02:46 PM IST

Unknown thief stole 48 thousand 500 rupees from woman’s bag

शिवपुरी। जिले के भौती कस्बे में समूह चलने वाली महिला के बैग से अज्ञात चोर 48 हजार 500 रुपए चुरा कर ले गए। घटना बैंक के बाहर घटित हुई है वहीं चोर सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ है। पुलिस ने अज्ञात चोर पर मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक ग्राम दरगवां निवासी मुन्नी बाई परिहार सेंट्रल बैंक भौती आई थी। यहां पर उसन स्व सहायता समूह के खाते में से 49 हज़ार रूपए निकाले और बैंक के बाहर बैठी थी।

Read More: शिक्षा के मंदिर को चोरों ने बनाया निशाना, परीक्षा दे रहे बच्चों के बैग से पार किए एटीएम और मोबाइल फोन 

इन पैसों में से महिला ने अपने पति को ₹500 दे दिए और शेष 48 हजार 500 रुपए बैग में रख लिए। इसी दौरान किसी चोर ने महिला के बैग को ब्लेड से काटकर उसमें से पूरे पैसे निकाल लिए और वहां से फरार हो गया। बाद में महिला को पैसे गायब होने की जानकारी लगी तो बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक करवाया तो चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है। और बैग से पैसे निकालते हुए दो चोर दिखाई दे रहे हैं। पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। IBC24 से वीरेंद्र राठौर की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें