Shivpuri traffic police on action mode: शिवपुरी। ट्रैफिक पुलिस ने आज बड़ी चालानी कार्रवाई करते हुए 22 ट्रक एवं डंपरो पर गाड़ी नंबर न होने की वजह से चालानी कार्रवाई की है। ट्रैफिक पुलिस ने मौके पर जिन ट्रक और डंपरो में नंबर नहीं थे एवं नंबर दिख नहीं रहे थे, उन्हें मौके पर ही सही कराया एवं वाहन चालकों से जुर्माना वसूला।
बता दें कि शिवपुरी शहर में बिना नंबर के रेत से भरे डंपर सड़कों पर दौड़ते देखे आ सकते हैं। जब बिना नंबरों के ट्रक एवं डंफरो से कोई घटना घट जाती है तो इन्हें ट्रेस करना बहुत मुश्किल हो जाता है। पूर्व में कुछ घटनाएं ऐसे वाहनों से घठित हुई है जो आज तक ट्रेस नहीं हो पाई, वहीं बिना नंबरों के वाहनों से रेत परिवहन करने पर ठेकेदारों द्वारा रॉयल्टी चोरी भी की जाती है। यही वजह है कि डंपर और ट्रकों पर ठेकेदार नंबर नहीं डालते हैं । इन्ही सब घटनाओं की रोकथाम के लिए आज ट्रैफिक पुलिस ने चालानी कार्रवाई को अंजाम दिया। IBC24 से वीरेंद्र राठौर की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें