Shivpuri Triple Murder Case: जिले में ट्रिपल मर्डर से इलाके में फैली सनसनी, पति-पत्नी समेत तीन लोगों की निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Shivpuri Triple Murder Case: जिले में ट्रिपल मर्डर से इलाके में फैली सनसनी, पति-पत्नी समेत तीन लोगों की निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस

  •  
  • Publish Date - December 30, 2024 / 04:50 PM IST,
    Updated On - December 30, 2024 / 06:19 PM IST

This browser does not support the video element.

शिवपुरी।Shivpuri Triple Murder Case: शिवपुरी के राउटोरा में अज्ञात हत्यारे पति-पत्नी सहित तीन लोगों की हत्या से सनसनी शिवपुरी जिले के मायापुर क्षेत्र के राउटोरा गांव में आज रात एक भयावह घटना घटी, जिसमें अज्ञात हत्यारे ने पति-पत्नी सहित तीन लोगों की निर्मम हत्या कर दी। घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। सूचना मिलते ही घटना स्टाल पर पहले एसपी अमन सिंह राठौड़ और बाद में डीआईजी अमित सांघी भी पहुंच गए। मौके पर डॉग स्कॉट और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम सहित साइबर टीम को भी बुलाया गया हैं। पुलिस ट्रिपल मर्डर की बारीकी से जांच कर रही हैं।

Read More: Jimmy Carter Passes Away: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर का निधन, पीएम मोदी ने ट्वीट कर जताया दुख 

जानकारी के मुताबिक कि यह त्रासदी रात के समय उस वक्त हुई जब सीताराम लोधी (75 वर्ष), उनकी पत्नी मुन्नी बाई (70 वर्ष) और उनके पास में रहने वाली सूरज बाई (65 वर्ष) अपने घर में सो रहे थे। यहां रात में अज्ञात कारणों के कहते तीनों की हत्या कर दी गई। सुबह बुजुर्ग दंपति के नाती के पहुंचने पर हत्या का पता लग सका। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पाया कि सभी तीनों के शव घर में पड़े हुए थे। सीताराम लोधी के गले में फंदा लगा था, मुन्नी बाई के सिर में चोटें थीं, जबकि सूरज बाई का गला दबाकर हत्या की गई थी।

Read More: CG bEd Assistant Teachers News: जारी है bEd सहायक शिक्षकों का प्रदर्शन.. पानी में डूबकर पढ़ रहे हनुमान चालीसा, प्रशासन पहुंचा था आंदोलन ख़त्म कराने लेकिन..

Shivpuri Triple Murder Case: बताया गया है कि बुजुर्ग दंपति गांव के बाहर एक कमरे में दुकान संचालित करते थे। इसके चलते उनके पास पैसे भी रहते थे। अज्ञात चोर दोनों महिलाओं के पहले हुए पांव के राउसड़ ओर नाक की नथनी भी ले गए है। सुरेन्द्र लोधी का कहना है कि यह ह्त्या लूट और चोरी के इरादे से की गई हैं। उसके दादा के हाथ पैर नहीं चल पाते थे, उन्हें फांसी के फंदे पर लटका कर सुसाइड बताने का प्रयास किया गया है। उनके जेवरात के साथ पैसे भी चोरी किए गए है। इस मामले में सांघी का कहना हैं कि, तीन लोगों की हत्या हुई हैं। प्रथम दृष्ट्या हत्या का गला दबाने से प्रतीत हो रही हैं। हत्या किन कारणों के चलते की गई इसकी असल वजह सामने नहीं आ सकी है। फिलहाल मामले में पुलिस की अलग-अलग टीम पड़ताल में जुटी हुई हैं। पुलिस जल्द ही इस हत्या कांड का खुलासा करेगी।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp