Shivpuri news: गले में घंटी बांधकर आरोपियों का निकाला जुलूस, रात के अंधेरे में इस वारदात को देते थे अंजाम

गले में घंटी बांधकर आरोपियों का निकाला जुलूस, रात के अंधेरे में इस वारदात को देते थे अंजाम Villagers take out procession of thieves who steal bells from temples

  •  
  • Publish Date - April 13, 2023 / 04:58 PM IST,
    Updated On - April 13, 2023 / 05:00 PM IST
Thieves who stole bells from temples were taken out in a procession to the police station

Thieves who stole bells from temples were taken out in a procession to the police station

Villagers take out procession of thieves who steal bells from temples: शिवपुरी। जिले के भौती थाना क्षेत्र में दो चोरों को ग्रामीणों द्वारा पकड़ कर उनके गले में घंटियां टांग कर जुलूस निकाला गया। बताया जा रहा है कि पकड़े गए दोनों चोर मंदिरों से घंटियां चुराते थे और उन्हें सस्ते दामों में बाजार में बेच देते थे। ग्रामीणों ने दोनों चोरों को पाटन गांव के पास एक मंदिर से घंटियां चुराते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों चोरों के गले में घंटियां टांग कर पिटाई लगाते हुए थाने तक ले गए।

Read more: घुमंतू बच्चों को शिक्षा से जोड़ने की नई पहल, चलाया जा रहा ये विशेष अभियान

पुलिस ने ग्रामीणों की शिकायत पर मामला दर्ज कर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। ग्रामीणों द्वारा चोरों के गले में घंटियां टांग कर निकाले गए जुलूस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि पकड़े गए दोनों चोर मंदिरों से घंटियां चुराते थे और उन्हें सस्ते दामों में बाजार में बेच देते थे।

Read more: सिर्फ नाबालिग लड़कियों का शौकीन था सनकी शख्स, ऐसे बनाता था हवस का शिकार, खुलासा होने पर..

ग्रामीणों ने दोनों चोरों को पाटन गांव के पास एक मंदिर से घंटियां चुराते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों चोरों के गले में घंटियां टांग कर पिटाई लगाते हुए थाने तक ले गए। पुलिस ने ग्रामीणों की शिकायत पर मामला दर्ज कर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। ग्रामीणों द्वारा चोरों के गले में घंटियां टांग कर निकाले गए जुलूस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें