Bus operator fiercely assaulted SAF constable: शिवपुरी। जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत पोलो ग्राउंड के पास एक बस संचालक ने SAF आरक्षक के साथ मामूली बात पर सरेराह जमकर मारपीट करते हुए उसके 2 दांत तोड़ दिये। पीड़ित आरक्षक की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
18वीं बटालियन एस ए एफ में पदस्थ आरक्षक महेंद्र रावत अपनी बाइक से पोलो ग्राउंड के पास चाय वाले के यहां से चाय लेकर जा रहा था, तभी सामने से बस संचालक मुकेश तोमर की बाइक और आरक्षक की बाइक आपस में टकराते हुए बची। इसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी हुई तो बस संचालक मुकेश तोमर ने आरक्षक महेंद्र के साथ गाली-गलौज कर जमकर मारपीट करते हुए आरक्षक के 2 दांत तोड़ दिए।
आरक्षण ने जब खुद के बारे में बताया तो बस संचालक ने एक नहीं सुनी और बमुश्किल भीड़ ने बीच-बचाव किया। बाद में मामला कोतवाली पहुंचा और पुलिस ने आरक्षक की शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। IBC24 से वीरेंद्र राठौड़ की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें