Shivpuri Teachers Suspended

Shivpuri News: परीक्षा केंद्र के बाहर ऐसा काम कर रहे थे शिक्षक, महिला शिक्षिका ने भी दिया साथ, वीडियो में हुआ खुलासा

Shivpuri Teachers Suspended नकल कराने पहुंचे 6 शिक्षक सस्पेंड, वीडियो बना कर खुलासा करने वाले अतिथि शिक्षक की सेवा समाप्त

Edited By :   |  

Reported By: Virendra Rathore

Modified Date: March 7, 2024 / 10:01 AM IST
,
Published Date: March 7, 2024 9:54 am IST

Shivpuri Teachers Suspended: शिवपुरी/वीरेंद्र राठौर। शिवपुरी ब्लॉक के परीक्षा केंद्र मोहनगढ़ पर बुधवार को कक्षा 8वीं की बोर्ड परीक्षा में अपने स्कूल के छात्रों को पास कराने के लिए सरकारी शिक्षक नकल कराने पहुंच गए। एक साथ छह शिक्षक प्रश्न का उत्तर लिखकर चिट तैयार करते नजर आए। एक अतिथि शिक्षक ने चीटिंग के लिए उत्तर लिखते हुए छह शिक्षकों का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इस पर डीईओ ने सभी छह शिक्षकों को निलंबित कर दिया। साथ ही केंद्राध्यक्ष ने वीडियो बनाने वाले अतिथि शिक्षक पुनीत शाक्य के खिलाफ थाने में शिकायत की है।

Shivpuri Teachers Suspended: वहीं जिला शिक्षा अधिकारी ने संकुल प्राचार्य को आदेश जारी कर वीडियो बनाकर मामला उजागर करने वाले अतिथि शिक्षक की सेवा समाप्त करने के निर्देश दिए हैं। नकल कराने पहुंचे कैलाश जाटव प्राथमिक शिक्षक पाटखेड़ा, वृन्दावन लाल सहायक शिक्षक मोहनगढ़, दीपिका लोधी प्राथमिक शिक्षक गढ़ीबरौद, केशवराम भगत प्राथमिक शिक्षक अर्जुनगवां, रूपेंद्र सिंह वरुण प्राथमिक शिक्षक बिची, उम्मेद सिंह रावत प्राथमिक शिक्षक नीमडांड़ा को विभाग ने निलंबित कर दिया है।

Shivpuri Teachers Suspended: सस्पेंड शिक्षकों में 1 महिला शिक्षिक शामिल है। वहीं केंद्राध्यक्ष शिवकुमार मित्तल को भी हटा दिया गया है। शिवपुरी बीआरसीसी बालकृष्ण ओझा की जगह हाईस्कूल बूढ़ीबरौद के प्रभारी प्राचार्य मांगीलाल जाटव को नया केन्द्राध्यक्ष बनाया गया है। मामला शिवपुरी के मोहनगढ़ परीक्षा केंद्र का बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- Congress leader Join BJP: चुनाव से पहले फिर टूटी कांग्रेस, अब इस नेता ने बीजेपी की ज्वाइन, कहा- महाराज ने बुलाया तो आ गया

ये भी पढ़ें- Walkathon in Saree: सड़क पर साड़ी पहन निकलेंगी 25000 महिलाएं, नया कीर्तिमान करेंगी स्थापित

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers