Shivpuri news: ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ शिक्षक, दर्जनभर लोगों ने मिलकर ऐसे पार किए पैसे, एक आरोपी गिरफ्तार

ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ शिक्षक, दर्जनभर लोगों ने मिलकर ऐसे पार किए पैसे Online fraud of 13 lakh rupees with government teacher

  •  
  • Publish Date - June 3, 2023 / 01:25 PM IST,
    Updated On - June 3, 2023 / 01:25 PM IST

शिवपुरी। जिले की करैरा पुलिस ने दो माह पूर्व एक शासकीय शिक्षक के साथ 13 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी करने वाले आरोपियों में से एक को पश्चिम बंगाल से पकड़ लिया है। जबकि अभी 8 आरोपी फरार है। इन आरोपियों ने अलग-अलग बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर करके उन पैसों को निकाल लिया। हालांकि कुछ बैंक खातो को पुलिस ने हॉल्ड करा दिया है, अब उन खातों में करीब दो लाख रुपए ही बचे है। पुलिस अब अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Read More: पुलिस के हत्थे चढ़ा दुष्कर्म का फरार आरोपी, सैकड़ों अवैध कट्टे के साथ दो जिंदा कारतूस भी बरामद 

जानकारी के मुताबिक 17 अप्रैल 2023 को महुअर कॉलोनी निवासी शासकीय शिक्षक उदयनारायण शर्मा के साथ अज्ञात बदमाशों ने ऑनलाइन ठगी करते हुए बैंक खाते में से 13 लाख रुपए निकाल लिए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जब पड़ताल की तो ठग पश्चिम बंगाल के अलावा अन्य शहरों के निकले। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से एक आरोपी मोहम्मद फिरदोश निवासी मालदा पश्चिम बंगाल को उसके घर से पकड़ लिया है, जबकि अभी इस मामले में 8 से 10 आरोपी फरार है। पकड़े गए आरोपी ने ठगी गई रकम में से पैसा अपनी पत्नी, मां व अन्य रिश्तेदारों के खातों में डालकर तुरंत निकाल लिया था।

Read More: 5वीं पास युवक ही निकला मास्टरमाइंड, DGP कार्यालय का वरिष्ठ अधिकारी बनकर पुलिस कर्मचारियों के साथ किया ऐसा काम 

पुलिस ने कुछ बैंक खातो में पैसे की निकासी पर रोक लगवाई है, लेकिन उन खातों में महज दो लाख रुपए ही शेष बचे है। 11 लाख रुपये आरोपियों ने खर्च कर दिए। टीआई सुरेश शर्मा ने बताया कि पकड़े गए आरोपी मोहम्मद को पुलिस ने कोर्ट से 8 दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस इस दौरान घटना से जुड़े हर पहलू पर जानकारी जुटाकर काम कर रही है। पुलिस ने बताया कि इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपी पश्चिम बंगाल के अलावा झारखंड के भी है। यह आरोपी देश भर में लोगों के साथ ऑनलाइन ठगी की घटनाओं को अंजाम देते है वहीं इनके सहयोगी लगभग हर राज्य में फैले हुए है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें