शिवपुरी। जिले की करैरा पुलिस ने दो माह पूर्व एक शासकीय शिक्षक के साथ 13 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी करने वाले आरोपियों में से एक को पश्चिम बंगाल से पकड़ लिया है। जबकि अभी 8 आरोपी फरार है। इन आरोपियों ने अलग-अलग बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर करके उन पैसों को निकाल लिया। हालांकि कुछ बैंक खातो को पुलिस ने हॉल्ड करा दिया है, अब उन खातों में करीब दो लाख रुपए ही बचे है। पुलिस अब अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक 17 अप्रैल 2023 को महुअर कॉलोनी निवासी शासकीय शिक्षक उदयनारायण शर्मा के साथ अज्ञात बदमाशों ने ऑनलाइन ठगी करते हुए बैंक खाते में से 13 लाख रुपए निकाल लिए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जब पड़ताल की तो ठग पश्चिम बंगाल के अलावा अन्य शहरों के निकले। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से एक आरोपी मोहम्मद फिरदोश निवासी मालदा पश्चिम बंगाल को उसके घर से पकड़ लिया है, जबकि अभी इस मामले में 8 से 10 आरोपी फरार है। पकड़े गए आरोपी ने ठगी गई रकम में से पैसा अपनी पत्नी, मां व अन्य रिश्तेदारों के खातों में डालकर तुरंत निकाल लिया था।
पुलिस ने कुछ बैंक खातो में पैसे की निकासी पर रोक लगवाई है, लेकिन उन खातों में महज दो लाख रुपए ही शेष बचे है। 11 लाख रुपये आरोपियों ने खर्च कर दिए। टीआई सुरेश शर्मा ने बताया कि पकड़े गए आरोपी मोहम्मद को पुलिस ने कोर्ट से 8 दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस इस दौरान घटना से जुड़े हर पहलू पर जानकारी जुटाकर काम कर रही है। पुलिस ने बताया कि इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपी पश्चिम बंगाल के अलावा झारखंड के भी है। यह आरोपी देश भर में लोगों के साथ ऑनलाइन ठगी की घटनाओं को अंजाम देते है वहीं इनके सहयोगी लगभग हर राज्य में फैले हुए है।