Shivpuri News: कूनो से भागा ओवान चीता पकड़ाया, साउथ अफ्रीका से आई टीम ने किया रेस्क्यू

कूनो से भागा ओवान चीता पकड़ाया, साउथ अफ्रीका से आई टीम ने किया रेस्क्यू Caught Ovan Cheetah who ran away from Kuno National Park

  •  
  • Publish Date - April 7, 2023 / 02:58 PM IST,
    Updated On - April 7, 2023 / 02:58 PM IST

शिवपुरी। अफ्रीका से पहुंची स्पेशल रेस्क्यू टीम ने ऑपरेशन चलाकर ओवान चीते को पकड़कर कूनो नेशनल पार्क वापस भेजा दिया है। जिले के बैराड़ तहसील के डाबरपुरा रामपुर गांव में पिछले 2 दिनों से ओवान चीता घूम रहा था, जहां उसने दो काले हिरणों का शिकार भी किया था।

Read more: भालू ने किया मजदूर पर हमला, सिर में लगे 35 टांके, इलाके में दहशत का माहौल 

जब से चीता ग्रामीण इलाके के आस पास पहुंचा था तभी से लोग दहशत में थे, लेकिन अफ्रीका से पहुंची रेस्क्यू टीम ने ऑपरेशन चलाकर चीता को पकड़ने में सफलता हासिल की, जिसके बाद से ग्रामीण भी राहत महसूस कर रहे हैं। इस पूरे मामले में वन विभाग भी चीता की लोकेशन उजागर नहीं कर रहा था क्योंकि कहीं ना कहीं चीता को शिकारियों से भी खतरा था। बता दे कि ओवान चीता पिछले पांच दिनो से कूनो राष्ट्रीय उद्यान से बाहर निकल कर आस पास के क्षेत्र में घूम रहा था। हालांकि नेशनल पार्क की टीम चीता की लगातार मॉनिटरिंग कर रहा था। IBC24 से वीरेंद्र राठौड़ की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें