This is a modal window.
Dalit Ki Pitai Ka Video: शिवपुरी। सोशल मीडिया पर इन दिनों दलितों और आदिवासियों पर अत्याचार के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। कभी किसी की बेरहमी से पिटाई तो कभी पेशाब कांड.., जाता मामला मध्यप्रदेश के शिवपुरी से समाने आया है, जहां दंबगों ने एक दलित युवक को बेरहमी से पीटकर हत्या कर दी। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि खेतों में पानी को लेकर विवाद हुआ। इधर, पुरानी रंजिश भी एक वजह बताई जा रही है। घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए हैं। सुभापुरा थाने का यह पूरा मामला बताया जा रहा है। इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता अरुण यादव ने वीडियो शेयर करते हुए एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘दलितों – आदिवासियों की कब्रगाह बना मप्र… दलितों पर अत्याचार के मामले में मप्र तीसरे स्थान पर है, शिवपुरी जिले के ग्राम इंदरगढ़ दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया, जहां दबंगों ने दलित नारद जाटव को पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया । मप्र में लॉ एंड आर्डर वेंटिलेटर पर है।
बता दें कि, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब कोई दलित या आदिवासी युवक इन दबंगों से पिटा हो। इससे पहले भी सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो सामने आए हैं जिनमें दबंगों द्वारा दलितों और आदिवासियों पर अत्याचार और मारपीट करते नजर आए है।