Priyadarshini Scindia: शिवपुरी । भाजपा गुना प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शिनी सिंधिया लगातार क्षेत्र के कई ग्रामीण इलाकों का पैदल दौरा कर रही हैं। इतना ही नहीं नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से एक-एक गांववासी की समस्याओं एवं जरूरतों को सुन रही हैं।
आज शिवपुरी के ग्रामीण क्षेत्रों में गांव के लोगों के बीच बैठकर स्वयं किताब और पेन लेकर एक-एक की समस्या लिखती हुई नजर आईं। भाषण ना देते हुए वे सभाओं में पहुंच रहे एक-एक गांव वासी का नाम एवं जरूरत को लिख रहीं हैं और उन्हें आश्वस्ति कर रही हैं कि चुनाव के ठीक दो महीनों बाद उनकी समस्याओं के निदान के लिए विभिन्न स्थानों पर सहायता शिविर केंद्रीय मंत्री द्वारा लगाये जाएंगे।
स्वयं आवेदन लिख रही प्रियदर्शिनी सिंधिया की यह फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। ये भी बता दें कि जगह-जगह उनकी गाड़ी को रोककर उनका स्वागत-सत्कार किया जा रहा है एवं झुंड में लोग अपने घरों से निकलकर उन्हें आशीर्वाद दे रहे हैं।