Crooks were doing such work on the banks of the river: शिवपुरी। खनियाधाना पुलिस ने बीती रात वनवास में बगदर नदी किनारे दबिश देकर अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री को पकड़ा है। पुलिस ने फैक्ट्री में लगभग ₹5 लाख रूपए कीमत का शराब बनाने का सामान नष्ट करने के साथ तीन आरोपियों पर आबकारी एक्ट का मामला दर्ज किया है, जिसमें से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं दो आरोपी अभी फरार बताए जा रहे हैं।
टीआई सुरेश शर्मा ने बताया कि बीती रात पुलिस को सूचना मिली की ग्राम वनवास में बगदर नदी के किनारे कटारिया के आम के पेड़ के पास कुछ लोग अवैध रूप से शराब बनाने की फैक्ट्री लगाकर शराब बना रहे हैं। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची तो वहां भट्टियां जल रही थी और 3 लोग बैठे थे। जैसे ही इन लोगों ने पुलिस को देखा तो वे भागने लगे पुलिस ने एक युवक अवधेश को पकड़ लिया, जबकि दो युवक भागने में सफल हो गए।
पकड़े गए युवक ने बताया कि वह गुड खरीद कर उसका लहान तैयार करते हैं और यूरिया डालकर शराब बनाते हैं । पुलिस को मौके पर लगभग ₹5 लाख रुपए कीमत का सामान मिला, जिसे नष्ट कर दिया गया। वहीं आरोपियों पर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की गई। IBC24 से वीरेंद्र राठौर की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow us on your favorite platform:
Digital Arrest News: MP के इस जिले का किसान हुआ…
3 hours ago