Patwari took bribe of one lakh 65 thousand rupees: शिवपुरी। जिले के रन्नौद तहसील के इचोनिया हल्के में पदस्थ पटवारी लालाराम का रिश्वत के रुपए लेते हुए का वीडियो वायरल होते ही एसडीएम ने उसे निलंबित कर दिया। पटवारी ने यह राशि मोगिया समाज के लोगों से फोरेस्ट की जमीन पर राजस्व की अतिक्रमण रसीद काटने के एवज में ली थी।
ग्राम इचोनिया में पटवारी हल्का नंबर 111 अकाझिरी के पास नटबाबा मंदिर के पास वन विभाग की जमीन पर मोगिया समाज के लोगों ने लगभग 150 बीघा जमीन पर कब्जा कर लिया गया है। पटवारी लालाराम ने फॉरेस्ट की इस जमीन को राजस्व की बताकर उनके अतिक्रमण की रसीद काटने के एवज में 1 लाख 65 हजार रुपये की राशि वसूल कर ली। इस दौरान मोगिया समाज के लोगों द्वारा पटवारी के वीडियो बना लिए गए, जिसमें वह खुलेआम पैसे लेते दिख रहा है।
जब मोगिया समाज के लोगों को जानकारी मिली कि यह जमीन वन विभाग की है तो पटवारी से उनकी कहासुनी व झड़प हो गई। इसके बाद पटवारी का वीडियो इन लोगों ने वायरल कर दिया। वहीं इस पूरे मामले को गंभीरता से देखते हुए एसडीएम ने रिश्वतखोर पटवारी को तत्काल सस्पेंड कर दिया है। निलंबन के दौरान पटवारी का मुख्यालय बदरवास रहेगा। साथ ही मामले की विभागीय जांच भी करवाई जा रही है।