Shivpuri News: नकाबपोश बदमाशों का पर्दाफाश, रात के अंधेरे में इस तरह देते थे वारदात को अंजाम

नकाबपोश बदमाशों का पर्दाफाश,रात के अंधेरे में इस तरह देते थे वारदात को अंजाम Masked miscreants busted

  •  
  • Publish Date - April 7, 2023 / 01:43 PM IST,
    Updated On - April 7, 2023 / 01:45 PM IST

शिवपुरी। जिले के अमोला थानांतर्गत ग्राम सिरसौद में रात के समय भेड़ों के एक डेरे पर मामा-भांजे की मारपीट करने के बाद, उन्हें बंधक बनाकर वहां से 27 भेड़ें लूट ली थीं। वारदात को कानपुर की गैंग ने अंजाम दिया था। पुलिस ने लूट के इस मामले का खुलासा कर लूटी गई 27 भेड़ों में से 5 भेड़ें भी बरामद कर ली हैं। पुलिस ने लुटेरों में से एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है, वहीं चोरी में उपयोग की गई मारुति अर्टिगा कार भी पुलिस ने बरामद करने में सफलता हासिल की है।

Read more: अहाते हुए बंद तो.. शराबियों ने बीच सड़क पर बैठकर छलकाया जाम, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो 

बीते 2 दिन पूर्व रात करीब तीन बजे दो आर्टिगा वाहनों में सवार होकर आए पांच अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने रामकुमार पाल और उसके मामा हाकिम पाल को बंधक बनाकर कट्टे की नोंक पर उनसे मारपीट की व वहां से 27 भेड़ लूट कर ले गए थे। इसके साथ ही लुटेरों ने राजकुमार का मोबाइल भी उससे छीन लिया। विवेचना के दौरान पुलिस को हाइवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों और मोबाइल लोकेशन से काफी अहम जानकारियां हाथ लगी थी। पुलिस को जब यह पता चल गया कि आरोपी कानपुर के हैं तो पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया ने अमोला थाना प्रभारी संतोष भार्गव के नेतृत्व में एक पुलिस टीम कानपुर भेजी।

Read more: बेमौसम बारिश ने बढ़ाई चिंता, आंधी-तूफान से तबाह हुई सैकड़ों किसानों की फसल 

पुलिस टीम ने कानपुर से लूट में शामिल एक आरोपी महेश उर्फ गोलू जाटव को कानपुर में पनकी पावर हाउस के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। उक्त आरोपी के कब्जे से लूटी गई पांच भेड़ें और लूट में उपयोग की गई एक कार बरामद कर ली। लूट में शामिल अन्य आरोपियो की पहचान अमित गौतम, बाबू खान, धीरू उर्फ धीरज के रूप में की गई है। यह तीनों कानपुर के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी चुराई गई भेड़, बकरियों को एक व्यापारी या काल्पी मंडी में बेच देते हैं। आरोपी ने बताया कि जिस दिन उन्होंने सिरसौद में वारदात को अंजाम दिया था, उस दिन भी वह ढाई बजे करैरा आ गए थे और लगभग 3:00 बजे सिरसोद पहुंचे, जहां उन्हें भेड़ों का डेरा मिल गया तो उन्होंने वारदात को अंजाम दे दिया।

Read more: महिला के पेट से निकला 10 किलो का गोला, जब डॉक्टरों ने किया ऑपरेशन तब… मामला जानकर हो जाएंगे हैरान 

पुलिस के अनुसार पकड़े हुए बदमाश ने बताया कि वह पहले किराए की गाड़ी लेकर आते थे और चोरी की वारदात को अंजाम देकर यहां से चले जाते थे। जब गिरोह को इस काम में खूब मुनाफा नजर आया तो उन्होंने गिरोह में दो आर्टिगा और दो स्कार्पियो कार खरीद लीं और चोरी करने के लिए इन्हीं वाहनों से घूमने लगे और वारदातों को अंजाम देने लगे। आरोपियों के अनुसार वह जब भी वारदात को अंजाम देने जाते थे तो कार की सीटें निकाल देते थे। इसके बाद वापस सीट लगाकर उन्हें कार के रूप में इस्तेमाल करते थे। IBC24 से वीरेंद्र राठौर की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें