Maharashtra family thrashed for paying toll tax at toll plaza

Shivpuri news: टोल प्लाजा पर महाराष्ट्र के परिवार के साथ मारपीट, कर्मियों ने युवती के सिर पर मारी लोहे की पाइप, इस वजह से हुआ विवाद

Maharashtra family thrashed at toll plaza टोल प्लाजा पर कर्मियों ने युवती के सिर पर मारी लोहे की पाइप, इस वजह से हुआ विवाद

Edited By :  
Modified Date: June 19, 2023 / 03:22 PM IST
,
Published Date: June 19, 2023 3:21 pm IST

Maharashtra family thrashed for paying toll tax at toll plaza

शिवपुरी। जम्मू-कश्मीर की यात्रा कर अपने घर महाराष्ट्र अमरावती लौट रहे एक परिवार के साथ टोल टैक्स चुकाने की बात पर पूरनखेड़ी टोल प्लाजा पर मारपीट हो गई। बताया जा रहा है कि विवाद में टोल कर्मियों ने एकजुट होकर परिवार के सदस्यों को खूब मारा। इससे परिवार के सदस्य घायल हो गए। घायलों में कुछ लड़कियां भी शामिल हैं, वहीं मारपीट की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई है।

Read More: हवलदारों के बीच विवाद में बदला हंसी मजाक का माहौल, बेटे को बुलाकर करवाई ASI की पिटाई, फिर जो हुआ 

महाराष्ट्र के अमरावती के रहने वाले नाजीबुर रहमान ने बताया कि मेरा परिवार दो कारों में सवार होकर जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख की यात्रा कर वापस अपने शहर अमरावती लौट रहा था। हमारी दोनों कारें पूरनखेड़ी टोल प्लाजा पर पहुचीं थी। इसी दौरान हमारी कार टोल की लाइन में लगी हुई थी। टोल बैरियर पर हमारा टोल फास्टैग से नहीं कटा, जबकि फास्टैग में 766 रुपये का बैलेंस उपलब्ध था। टोल कर्मियों का कहना था कि तुम्हारे फास्टैग का बैलेंस खत्म हो चुका है। इसी बात को लेकर पहले दो टोल कर्मियों ने गाली गलौज करना शुरू कर दिया।

Read More: ऑपरेशन थिएटर में गर्भवती महिला के साथ किया ऐसा काम, खुलासा होने पर परिजनों ने जो किया 

जब कार में सवार लोगों ने कार से उतर कर टोल कर्मियों को गाली देने से मना किया तो टोल कर्मियों ने एकजुट होकर मारपीट करना शुरू कर दिया। इस बीच कार में सवार बच्चियों ने मारपीट कर रहे टोल कर्मियों को रोकने का प्रयास किया तो एक टोल कर्मी ने एक बच्ची के सिर में लोहे का पाइप मार दिया, जिससे उसके सिर से खून बहने लगा। इस बीच अन्य बच्चों के साथ भी टोल कर्मियों ने जमकर मारपीट की। इस लड़ाई झगड़े का वीडियो भी कुछ बच्चों द्वारा बनाया जा रहा था। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पीड़ित परिवार की शिकायत पर कोलारस थाना पुलिस ने 6 टोल कर्मियों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। IBC24 वीरेंद्र राठौर की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

 
Flowers