IPL Satta News Today: मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले की थाना खनियाधाना पुलिस ने आईपीएल सट्टा खिलाने वाले सटोरिये को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सटोरिये के पास से दो मोबाइल सहित 17600 रुपये बरामद किये हैं। आरोपी जनरल स्टोर से क्रिकेट पर सट्टा लगवाने का काम कर रहे थे। निरीक्षक धनेन्द्र सिह भदौरिया ने बताया शाम के समय मुखबिर से सूचना मिली थी कि रामकिशोर सैन उम्र 38 साल व संजय जैन उम्र 47 साल अपने जनरल स्टोर की दुकान पर मोबाइल से ग्राहकों की आईडी बनाकर आईपीएल क्रिकेट मैचों पर हार-जीत का दाव लगवाकर सट्टा खिलवा रहे हैं।
बिना कोरोना लग गया लॉकडाउन, इस शहर में बाजार से लेकर इंटरनेट पूरी तरह ठप्प, सड़के भी वीरान
IPL Satta News Today: सुचना मिलते ही जनरल स्टोर पर दविश दी गई थी। मौके पर रामकिशोर सैन के मोबाइल को चैक किया गया तो आईडी क्रमांक बाई बीएक्सपीआरओ नाम की साइट पर सट्टा चलाते पाया गया। आईपीएल सट्टे का 1,11,579.05 रुपये का लेन देन हुआ है। जिसके वॉलेट में 6400 रुपये नगदी मिले। बाद में संजय जैन के मोबाइल को चैक किया गया तो आईडी क्रमांक बाई बी एक्स पी आर ओ नाम की साइट पर आईपीएल सट्टा चलाते हुये पाया गया जिसमे 3200 रुपये का लेनदेन था उसकी जेव से 11,400 रुपये नगद मिले जिसे जब्त किया गया है।
शादी से पहले ही दूल्हन से मिलने तड़प रहा था युवक, इस बहाने बुलाया घर, फिर कर दिया ये कांड
IPL Satta News Today: दोनों ने बताया कि मनीष जैन निवासी गूढ़र रोड़ खनियाधाना को आईपीएल के पैसो का लेन देन करते हैं। आरोपी मनीष जैन से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि मैं सुरेन्द्र यादव, मोनू रंगरेज निवासीगण चन्देरी व सुभाष गोयल व अंकित गोयल निवासीगण मऊ को कई बार सट्टे के पैसो का लेन देन किया है। आरोपियों के विरुद्ध धारा 4(क) जुआ एक्ट का अपराध कायम किया गया तथा आरोपी से अन्य आईपीएल सट्टा खिलाने वालों के संबंध पूछताछ की जा रही है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें