In the hobby of reel making, a young man climbed a 50 feet high tan
शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी के दिनारा कस्बे में एक युवक ने इंटरनेट मीडिया पर प्रसिद्धी पाने की चाह में खुद की जान जोखिम में डाल दी। युवक करीब 50 फीट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ गया और वहां से अपना वीडियो बनवाया। गनीतम रही कि कोई हादसा नहीं हुआ। यह वीडियो हरभान पाल नाम के युवक का बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित हुआ। इसमें एक युवक पानी की टंकी पर चढ़ा हुआ है और वहां से कह रहा है कि गांव वालों में आ रहा हूं। इस टंकी में पानी कम होने की वजह से पूरे दिनारा को सप्लाई नहीं दे पा रहा हूं। इसलिए मैं इस दुनिया से जा रहा हूं। अब कोई मुझे रोकना नहीं, टोकना नहीं बचाना नहीं। देखो मैं लटक रहा हूं। इतना कहते हुए हरभान पानी की टंकी की रैलिंग से लटक गया। यदि उसका हाथ फिसल जाता तो वह नीचे गिर सकता था। IBC24 से वीरेंद्र राठौर की रिपोर्ट