Shivpuri Crime News: सरपंच परिवार पर जानलेवा हमला, 1 की मौत, पुलिस ने 18 लोगों पर केस दर्ज कर रखा 10-10 हजार का इनाम, जानें माजरा

Shivpuri Crime News: सरपंच परिवार पर जानलेवा हमला, 1 की मौत, पुलिस ने 18 लोगों पर केस दर्ज कर रखा 10-10 हजार का इनाम

  •  
  • Publish Date - January 13, 2025 / 10:09 AM IST,
    Updated On - January 13, 2025 / 10:09 AM IST

Shivpuri Crime News: शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां सरपंच परिवार पर जानलेवा हमला किया गया, जिसमें 1 की मौत हो गई। वहीं, 3 लोग गंभीर बताए जा रहे हैं। फिलहाल सभी घायलों का इलाज जारी है। पुलिस ने इस मामले में 18 लोगों पर हत्या का केस दर्ज किया है। इतना ही नहीं आरोपियों पर 10-10 हजार का इनाम भी रखा है।

Read More: CG Rojgar Samachar: बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी, यहां होने जा रही बंपर भर्ती, नहीं देनी होगी कोई लिखित परीक्षा 

सीहोर थाना क्षेत्र की यह घटना बता जा रही है, जहां एक  सरपंच परिवार पर लाठी डंडों से जानलेवा हमला किया गया। बताया जा रहा है कि, जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था। कांकर पंचायत के सरपंच राजा भैया गुर्जर ने बताया कि, गांव के माखन राजपूत से उनका खेत की मेढ़ और रास्तों को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। साल 2011 और 2018 में भी माखन राजपूत ने उनके और उनके परिवार पर हमला किया था।

Read More: Amazon Great Republic Day Sale Offer: धड़ाम से गिरे इन स्मार्ट टीवी के दाम, Xiaomi, Samsung समेत इन बड़े ब्रांड्स पर मिल रही 55% तक की भारी छूट 

सरपंच ने बताया कि शुक्रवार शाम जब वो अपने भाई वीरेन्द्र गुर्जर, अभिषेक गुर्जर, भतीजा हरिओम गुर्जर, मौसा राधाकृष्ण गुर्जर उनका बेटा सतेंद्र गुर्जर खेत पर थे। तभी हमलावरों ने जान से खत्म करने की बात कहते हुए उनके ऊपर लाठियों से हमला कर दिया। हमलावरों में माखन, शिवम्, हरेन्द्र, हीरेन्द्र, राजवीर, शिवराज, निहाल और अभिषेक राजपूत शामिल थे।

Read More: Foreign Tourists in Maha Kumbh 2025 : मोक्ष की खोज में महाकुंभ पहुंचे विदेशी पर्यटक.. पहली बार संगम में डुबकी लगातार व्यक्त किए अपने विचार, भारत को बताया दुनिया का आध्यात्मिक केंद्र 

सरपंच गुर्जर ने बताया कि वो और उनके भाई वीरेन्द्र तो वहां से भागकर बाहर निकल गए, लेकिन उनके मौसा राधाकृष्ण, भतीजा हरिओम, भाई अभिषेक और राधाकृष्ण के बेटे सतेंद्र को हमलावरों ने पकड़ लिया और लाठियों से बुरी तरह पीटा। जब उन्हें लगा की उनकी मौत हो गई है तो छोड़कर भाग गए। इस दौरान मौसा राधाकृष्ण की मौत हो गई, वो खाद लेने अपने बेटे के साथ गांव आए थे। सीहोर थाना प्रभारी राघवेन्द्र यादव ने बताया कि माखन राजपूत समेत 18 लोगों के खिलाफ हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। रविवार को शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है साथ आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक पेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp