Shivpuri Mal Kand: शर्मसार… पेशाब कांड के बाद सामने आया मल कांड, आरोपियों के घर पर चला मामा का बुलडोजर

Mal Kand surfaced from Shivpuri after urine scandal शर्मसार... पेशाब कांड के बाद सामने आया भरा मल कांड, आरोपियों के घर पर चला मामा का बुलडोजर

  •  
  • Publish Date - July 6, 2023 / 01:19 PM IST,
    Updated On - July 6, 2023 / 01:21 PM IST
Bulldozer demolishes the house of a man who used to fill faeces in the mouths of Dalit youths

Bulldozer demolishes the house of a man who used to fill faeces in the mouths of Dalit youths

Mal Kand surfaced from Shivpuri after urine scandal

शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी में पेशाब कांड (Sidhi Peshab Kand) के बाद अब मल कांड का मामला सामने आया है। आरोपियों ने एक साथ दो युवकों को जूते-चप्पल की माला पहनाकर पहले जुलूस निकाला फिर उन्हें मल खिला दिया। इस मामले का खुलासा होते ही प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चला दिया है।

Read More: नशेड़ियों के लिए बड़ी मात्रा में लाई जा रही थी ये खास दवा, प्लान पर पुलिस ने फेरा पानी

पेशाब कांड के बाद सामने आया भरा मल कांड

मध्यप्रदेश में दलितों के साथ एक के बाद एक अमानवीय घटना हो रही है। सीधी जिले में एक नेता द्वारा एक आदिवासी के ऊपर पेशाब (Sidhi Peshab Kand) करने का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ था कि शिवपुरी जिले में मल (Shivpuri Mal Kand) खिलाने का मामला सामने आ गया। यहां भी आरोपियों द्वारा दलितों के साथ आमनवीय घटना की थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके घरों पर बुलडोजर चला दिया है। एमपी के शिवपुरी जिले के नरवर स्थित ग्राम बरखाडी में पुलिस प्रशासन की टीम ने गुरुवार सुबह दो युवकों को मैला खिलाकर (Shivpuri Mal Kand) उनका जुलूस निकालने वाले आरोपियों के मकानों को बुलडोजर से तोड़ने की कार्रवाई की है। सभी सात आरोपियों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था जो अभी जेल में बंद है।

दलित युवकों का जुलूस निकालकर खिलाया मल

जानकारी के मुताबिक बरखाड़ी गांव में युवतियों के साथ छेड़छाड़ को लेकर अनुज जाटव और संतोष जाटव को कुछ लोगों ने पकड़ लिया था। इसके बाद लोगों ने इन दोनों युवकों का जुलूस निकालकर इनको मैला तक खिलाने की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने इस मामले में दो महिलाओं रहीशा बानो, साइना बानो सहित अजमद खान, वकील खान, आरिफ खान, शाहिद खान, इस्लाम खान सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Read More: एक गलती से उजड़ गया हंसता-खेलता परिवार, पिता को सुसाइड नोट लिखकर कहा – कर्ज चुका सकता हूं पर मेरी कुछ मजबूरी… 

मध्यप्रदेश के सीधी जिले में हुई घटना के बाद से एकाएक शिवपुरी जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया और गुरुवार सुबह प्रशासन की टीम ने बरखाड़ी गांव जाकर आरोपियों के मकानों को तोडऩे की कार्रवाई शुरू कर दी है। यहां बता दें कि आरोपी काफी दबंग प्रवृत्ति के हैं और उन्होंने करीब 20 साल पहले बरखाडी गांव में फॉरेस्ट की जमीन पर कब्जा कर मकान बना लिए थे और उसी पर खेती कर रहे थे। IBC24 से वीरेंद्र राठौड़ की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें