7 cases of liquor and 23 cases of beer seized from Bolero, one arrested
शिवपुरी। अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए करैरा थाना पुलिस ने एक बुलेरो गाड़ी सहित सात पेटी प्लेन शराब तथा 23 पेटी बीयर जब्त कर आरोपित को गिरफ्तार किया है। रात्रि में कस्बा भ्रमण के दौरान थाना करैरा पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति बुलेरो गाड़ी से झांसी तरफ से ग्राम टीला तरफ अवैध शराब का परिवहन कर ले जा रहा है।
मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु हमराही फोर्स की मदद से टीला तिराहे पर बुलेरो वाहन को रोककर चालक का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम मायाशिव राय बताया। आरोपी के कब्जे से बुलेरो वाहन क्रमांक एमपी 09 सीजी 3224 में से 07 पेटी देशी प्लेन मदिरा शराब तथा 23 पेटी बोल्ट कंपनी की बीयर इसे जब्त कर आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण कायम किया गया है। IBC24 से वीरेंद्र राठौर की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow us on your favorite platform: