12 feet python was hiding in paddy field in Shivpuri

Shivpuri News: धान के खेत में छिपकर बैठा था 12 फीट का अजगर, खेत में काम कर रहे मजदूरों में मचा हड़कंप,स्नेक कैचर पर किया अटैक

Shivpuri News: धान के खेत में छिपकर बैठा था 12 फीट का अजगर, खेत में काम कर रहे मजदूरों में मचा हड़कंप,स्नेक कैचर पर किया अटैक 12 feet python was hiding in paddy field in Shivpuri

Edited By :   Modified Date:  July 22, 2023 / 10:36 AM IST, Published Date : July 22, 2023/10:26 am IST

शिवपुरी: 12 feet python was hiding in paddy field in Shivpuri शिवपुरी के नरवर थाना इलाके के भीमपुर गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक धान के खेत में विशाल अजगर दिखाई दिया। खेत में काम कर रहे मजदूर अजगर को देखकर इस कदर डर गए कि खेत से भागकर दूर खड़े हो गए। इसी बीच खेत के मालिक ने स्नेक कैचर को सूचना दी जिसके बाद स्नेक कैचर मौके पर पहुंचा और अजगर को बमुश्किल पकड़ा। अजगर की लंबाई करीब 12 फीट थी, जिसने कई बार स्नेक कैचर पर अटैक करने की भी कोशिश की।

Gwalior News: फिल्मी स्टाइल में बदमाशों ने पिस्टल अड़ाकर दिनदहाड़े किया डॉक्टर का अपहरण, उसके ही कार में बंधक बनाकर की पैसो की मांग

धान के खेत में विशालकाय अजगर को दिखते ही खेत के मालिक अर्जुन सिंह रावत ने स्नेक कैचर सलमान पठान को सूचना दी। सलमान पठान खेत पर पहुंचे और अजगर का रेस्क्यू शुरु किया। स्नेक कैचर सलमान ने जैसे ही अजगर की पूंछ पकड़ी तो अजगर ने एक दो बार नहीं बल्कि कई बार स्नेक कैचर सलमान पर अटैक करने की कोशिश की। वो कई बार सलमान की तरफ लपका, लेकिन सतर्क सलमान ने अजगर के हमलों को नाकामयाब कर दिया।

Korea News: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शख्स की मौत पर हंगामा : देरी से पहुंचे डॉक्टर तो नाराज हुए परिजन, CMHO से की झूमाझपटी

12 feet python was hiding in paddy field in Shivpuri करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद स्नेक कैचर सलमान ने अजगर को पकड़ लिया। स्नेक कैचर सलमान पठान ने बताया कि जो अजगर धान के खेत से पकड़ा है उसकी लंबाई करीब 12 फीट है। 12 फीट का ये विशालकाय अजगर किसी बकरी या फिर गाय के बछड़े को आसानी से अपना शिकार बना सकता है। उन्होंने ये भी बताया कि अजगर का मुंह भले ही देखने में छोटा दिखता है लेकिन शिकार को निगलते वक्त अजगर का मुंह रबड़ की तरह तनते हुए बड़ा हो जाता है। सलमान अजगर को पकड़कर अपने साथ ले गए हैं और उसे जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें