Shivpuri MM hospital license cancelled : शिवपुरी: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के एक निजी अस्पताल एमएम हॉस्पिटल में बीती रात एक मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के कारण मरीज की जान चली गई।
Read More: Jume ki Namaz on Holi: होली के चलते बदला गया जुमे की नमाज का समय, अब सभी शहरों में इस वक्त पढ़ी जाएगी नमाज, वक्फ बोर्ड का निर्देश
बताया जा रहा है कि मरीज सड़क दुर्घटना में घायल हुआ था, जिसे तत्काल इलाज के लिए एमएम हॉस्पिटल लाया गया। परिजनों के मुताबिक, अस्पताल के डॉक्टरों ने इलाज शुरू करने से पहले एडवांस पेमेंट की मांग की। जब परिजन समय पर भुगतान नहीं कर सके, तो अस्पताल प्रशासन ने इलाज रोक दिया और मरीज को अस्पताल से बाहर निकाल दिया।
Shivpuri MM hospital license cancelled : इलाज न मिलने की वजह से मरीज की हालत और बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना से आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में विरोध प्रदर्शन किया और डॉक्टरों से जवाब मांगा। इस दौरान बहस इतनी बढ़ गई कि डॉक्टरों ने कथित तौर पर लाठियां चलानी शुरू कर दीं।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें डॉक्टरों द्वारा मरीजों और उनके परिजनों पर लाठियां बरसाते हुए देखा जा सकता है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) ने कार्रवाई की है। सीएमएचओ कार्यालय ने एमएम हॉस्पिटल का लाइसेंस रद्द करने का आदेश जारी कर दिया है।
Read Also: Vishnu ka Sushasan: साय सरकार ने रखा अन्नदाताओं का ध्यान, कृषक जीवन ज्योति योजना से दूर हुई सिंचाई की चिंता, खिले किसानों के चेहरे
Shivpuri MM hospital license cancelled : इस घटना के बाद स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों में मरीजों के इलाज से जुड़े नियमों के पालन को लेकर सख्ती बढ़ाने के संकेत दिए हैं।