किसान की बेटी शिवानी ने बढ़ाया प्रदेश का मान, अंडर-23 अंतरराष्ट्रीय महिला कुश्ती चैम्पियनशिप में जीता सिल्वर मेडल

किसान की बेटी शिवानी ने बढ़ाया प्रदेश का मान! Shivani Pawar won silver medal in Under-23 International Women's Wrestling Championship

  •  
  • Publish Date - November 6, 2021 / 11:16 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

This browser does not support the video element.

छिंदवाड़ा: Shivani Pawar won silver  जिले की शिवानी पवार ने छिंदवाड़ा के साथ-साथ मध्यप्रदेश और देश का नाम रोशन किया है। शिवानी ने अंडर-23 अंतरराष्ट्रीय महिला कुश्ती चैम्पियनशिप के 50 किलो वेट में सिल्वर मेडल जीता है। फाइनल में अमेरिका की एमिली शिल्सन से उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

Read More: 7 नवंबर को होगी भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक, वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे पदाधिकारी

Shivani Pawar won silver  हालांकि शिवानी शुरुआत में आगे रहीं, लेकिन एमिली ने वापसी करते हुए फाइनल मुकाबला जीत लिया। भारत का इस वर्ल्ड चैंपियनशिप में 7वां सिल्वर मेडल है। शिवानी छिंदवाड़ा के उमरेट में किसान परिवार की बेटी हैं, उनके पिता ने तीनों बेटियों और बेटे को उनका करियर खुद चुनने दिया।

Read More: अनियंत्रित पिकअप ने बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर, तीन की मौत

समाज के तानों के बाद भी बेटियों को रेसलिंग के लिए पूरा सपोर्ट किया। शिवानी ने फुटबॉल के पहले ही राउंड में स्टेट भी निकाला है, जो लोग पहले उसे ताने देते है वही अब उससे मिलना चाहते हैं।

Read More: कुछ दिनों बाद सदी का सबसे लंबा चंद्रग्रहण, जानिए कब लगेगा Lunar Eclipse और कहां दिखेगा भारत में