भोपाल : Face To Face Madhya Pradesh : एमपी में लव जिहाद का मुद्दा एक बार फिर से सुर्खियों में हैं, हिज्ब-उत-तहरीर नाम के कट्टरपंथी संगठन के लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जो बेहद शातिर तरीके से भोली-भाली लड़कियों को अपने जाल में फंसाते थे। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कट्टरपंथी संगठन से जुड़े लोगों को सख्त संदेश दिया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा एमपी को केरल स्टोरी बनने नहीं दिया जाएगा। तो सवाल ये है कि क्या एमपी में केरल स्टोरी दोहराई जा रही है।
Face To Face Madhya Pradesh : शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को जो कहा,उससे एमपी में धर्मांतरण की साजिश रचने वाले और लव जिहाद का गोरखधंधा करने करने वाले परेशान हो सकते हैं। आपको बता दें कि एमपी में हिज्ब-उत-तहरीर नाम के कट्टपंथी संगठन का खुलासा हुआ है, एमपी की एटीएस और केद्रीय एंजेसियों ने 10 लोगों को भोपाल और एक शख्स को छिंदवाड़ा से गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ जारी है।
रविवार को भोपाल की सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर एक मॉल में फिल्म दी केरला स्टोरी देखने पहुंची, इस दौरान प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने दावा किया कि एमपी में एमपी में बड़े पैमाने पर धर्मातरण का कारोबार हो रहा है।
Face To Face Madhya Pradesh : वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस, शिवराज सिंह सरकार के कार्यकाल में महिलाओं पर बढ़े अत्याचार पर सवाल पूछ रही है, साथ ही लव जिहाद के बहाने शिवराज सिंह चौहान हिन्दू-मुस्लिम का एजेंडा चलाने का आरोप भी लगा रही है। तो सबसे बड़ा सवाल यहीं है कि आखिर कैसे एमपी कट्टरपंथी संगठन का गढ़ बन गया और कैसे धर्मांतरण का गोरखधंधा सालों से चलता रहा ।