महाराष्ट्र चुनाव में हार के डर से मतदाताओं को गुमराह कर रहे शिवसेना (यूबीटी) के नेता: मोहन यादव

महाराष्ट्र चुनाव में हार के डर से मतदाताओं को गुमराह कर रहे शिवसेना (यूबीटी) के नेता: मोहन यादव

  •  
  • Publish Date - October 9, 2024 / 08:51 PM IST,
    Updated On - October 9, 2024 / 08:51 PM IST

भोपाल, नौ अक्टूबर (भाषा) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बुधवार को कहा कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) के नेता मतदाताओं को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि उन्हें आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव हारने का डर है।

यादव शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिन्होंने दावा किया है कि मध्यप्रदेश सरकार की लाडली बहना योजना बंद कर दी गई है क्योंकि यह केवल एक राजनीतिक हथकंडा थी।

राउत ने महाराष्ट्र में महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए शुरू की गई इसी तरह की योजना का जिक्र करते हुए यह दावा किया।

मध्यप्रदेश में लाडली बहना योजना के तहत, सरकार महिला लाभार्थियों को प्रति माह 1,250 रुपये प्रदान करती है।

महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने अगस्त में ‘मुख्यमंत्री माझी लड़की बहन योजना’ शुरू की थी, जिसके तहत 21 से 65 वर्ष की पात्र महिलाओं को प्रति माह 1,500 रुपये प्रदान किए जाते हैं।

यह योजना तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मध्यप्रदेश में शुरू की गई ‘लाडली बहना योजना’ पर आधारित है।

महाराष्ट्र में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने की संभावना है।

बुधवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री यादव ने कहा, ‘संजय राउत, कृपया मध्यप्रदेश आकर देखें। जब से लाडली बहना योजना शुरू हुई है, तब से राज्य की 1.29 करोड़ बहनों के खातों में हर महीने सम्मान राशि भेजी जा रही है।’

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र चुनाव में हार के डर से ठाकरे की पार्टी बहनों को गुमराह करना चाहती है, जिसका जवाब महाराष्ट्र चुनाव में बहनें देंगी। यादव ने कहा, ‘निश्चित रूप से यह योजना महाराष्ट्र में भी महिला सशक्तिकरण के लिए एक अभूतपूर्व कदम साबित होगी।’ मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने पांच अक्टूबर को रानी दुर्गावती जयंती के उपलक्ष्य में योजना के तहत इस महीने की राशि महिला लाभार्थियों के बैंक खातों में स्थानांतरित कर दी है। यादव ने मतदाताओं से अपील की कि वे (राउत की टिप्पणियों का जिक्र करते हुए) इस तरह की बार-बार की जाने वाली साजिशों पर विश्वास न करें।

उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए बनाई गई इस योजना को रोकने के बारे में कोई सोच भी नहीं सकता।

भाषा दिमो जोहेब

जोहेब