Sheopur Cheeta news: श्योपुर। हाल ही में एक हफ्ते में हुए दो चीतों की मौत ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। पिछले साल 20 चीते भारत के मध्य प्रदेश लाए गए थे। लेकिन एक के बाद एक चीतों की मौत ने चिंता बढ़ा दी है। हाल ही में हुए चीते की मौत में कालर आई डी के कारण गले में पड़ रहे कीड़े बताया जा रहे है। श्योपुर में हाल ही में दो चीतों की जांच की गई तो उनके शरीर में कीड़े पाए गए है।
Sheopur Cheeta news: दोनों चीते अग्नि और वायु के पैर में फ्रैक्चर पाया गया है। तो वही एक चीते के छाती पर चोट पाई गई है। एक हफ्ते में दो चीतों की मौत होने के बाद बाकि बचे चीतों की देख-रेख बढ़ा दी गई है। अब तक कूनो में 8 चीतों की मौत हो चुकी है। दरअसल, मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित कूनो नेशनल पार्क में साउथ अफ्रीका और नामीबिया से लाए गए चीते एक-एक करके दम तोड़ रहे हैं। बीते दिन साउथ अफ्रीका से लाग गए चीते सूरज की मौत हुई थी। पिछले हफ्ते भी कूनो नेशनल पार्क में एक अफ्रीकी चीते की मौत हुई थी।
ये भी पढ़ें- “चुनावी साल में विधायक खरीदने का पैसा इन्ही भर्तियों से निकालेगी सरकार”, कांग्रेस विधायक का बड़ा आरोप
ये भी पढ़ें- पटवारी भर्ती में बड़ा गोलमाल, वन रक्षक और जेल प्रहरी में फिट, पटवारी परीक्षा में दिव्यांग अभ्यार्थियों का चयन
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Face To Face MP: खेल गया ‘विजयपुर’..जीत रह गई दूर?…
15 hours ago