Ramniwas Rawat Viral Video: श्योपुर। मध्यप्रदेश की दो विधानसभा सीटों में उपचुनाव के लिए तारीखों की घोषणा हो गई है। जीत के लिए पार्टी के दिग्गज जोरों-शोरों से प्रचार कर रहे हैं। इसी बीच विजयपुर से बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिा उन्हे खूब खरी खोटी सुना रही हैं। वहीं, वीडियो सामने आने के बाद विपक्ष इसे रावत का विरोध बता रहा है।
बता दें कि बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत विजयपुर के ग्राम हुल्लपुर में घर-घर जाकर प्रचार कर रहे थे, इसी दौरान एक महिला ने उन्हे खूब खरी खोटी सुना दी। बताया जा रहा है कि, महिला गांव में पाइप लाइन समेत अन्य सुविधा नहीं होने से नाराज है। रावत से बातचीत के दौरान महिलाएं कहती हैं कि हमने इन्हें चुनकर इतनी बड़ी जगह पर बैठाया है, तो क्या अपनी परेशानी भी नहीं बता सकते? दरअसल, वीडियो में हुल्लपुर गांव के दलित समुदाय के लोग पीने के पानी से जुड़ी समस्या को लेकर बीजेपी उम्मीदवार से बात करते दिखाई दे रहे हैं। इस बीच वे सवाल भी कर रहे हैं। इसका वीडियो बना रहे युवक को रोकने की कोशिश भी की गई।
बता दें कि सीहोर जिले की बुधनी और श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को मतदान होने हैं, जबकि 23 नवंबर को मतगणना होगी। कांग्रेस ने बुधनी विधानसभा से राजकुमार पटेल तो वहीं विजयपुर विधानसभा से मुकेश मल्होत्रा को प्रत्याशी बनाया है। तो वहीं, भाजपा ने मध्यप्रदेश की बुधनी सीट से भाजपा उम्मीदवार रमाकांत भार्गव और विजयपुर से रामनिवास रावत पर भरोसा जताया है।
Surya Dev Ko Prasann Karne Ke Upay : सूर्य को…
2 hours agoमप्र के वन विहार राष्ट्रीय उद्यान को दो बाघों के…
10 hours agoKatni News: इस गांव में 8वीं के बाद पढ़ाई नहीं…
10 hours ago