Reported By: Swadesh Bhardawaj
,श्योपुर।Sheopur Rape Case: बरगवां थाना क्षेत्र के मदनपुर गांव से एक नाबालिग किशोरी को बहला, फुसलाकर गुजरात ले जाकर उसके ही मौसा के द्वारा दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। करीब 25 दिन तक मौसा ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने पीड़िता को गुजरात के मोरमी से बरामद किया, जिसके बाद दस्तयाब करने के बाद स्वजनों को सौंप दिया है। साथ ही आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस कस्टडी में ले लिया है। रमेश पुत्र नानसिंह भिलाला शादी के बाद से ही पत्नी व बच्चों के साथ अपने ससुराल मदपुर गांव में रह रहा था। यहां उसका साढू भी रहता था।
गुजरात में मजदूरी करता था आरोपी
Sheopur Rape Case: रमेश 5 दिसंबर को अपने साड़ू की नाबालिग बेटी को घुमाने के बहाने बहला, फुसला कर गुजरात ले गया जहां उसने नाबालिग के साथ कई दिनों तक बार-बार दरिंदगी की। बता दें कि आरोपी पहले गुजरात में मजदूरी करने गया था जहां गांव के और लोग भी मजदूरी करते थे। पीड़िता के परिजन ने बताया कि बेटी और उसका मौसा एक साथ घर से गायब हुए थे। पुलिस ने परिजन की शिकायत पर अपहरण का मामला दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू की तो उसकी लोकेशन गुजरात की मिली। इसके बाद पुलिस टीम ने गुजरात जाकर किशोरी को बरामद कर श्योपुर ले आई। पुलिस ने यहां उसके बयान दर्ज किए और मामले की जांच में जुट गई है।
MP Dewas Crime News: फटी रह गई पुलिस की आंखे,…
2 hours ago