Reported By: Swadesh Bhardawaj
,Dulha Died in Marriage | Source : IBC24 File Photo
श्योपुर। Dulha Died in Marriage: एमपी के श्योपुर में दर्दनाक वाकया हुआ। यहां एक शादी की खुशियां एकाएक मातम में बदल गईं। दूल्हा प्रदीप जाट घोड़ी चढ़ने के बाद बारातियों द्वारा झूमते झामते डांस करते जाट छात्रावास पहुंचे। जहां बारातियों का स्वागत करने के बाद दूल्हे ने दरवाजे पर तोरण मारा और फिर घोड़ी से उतरकर डांस करने लगा। डांस करने के बाद दूल्हा वापस घोड़ी पर चढ़ा और थोड़ी दूर चलने के बाद ही अचानक दूल्हे की तबीयत सी खराब होने लगी। लोगों ने समझा डांस करते समय थक गया लेकिन थोड़ी ही देर में घोड़ी पर ही बैठे-बैठे दूल्हे की सांस रुक गई।
डांस कर रहे है बारातियों ने अचानक हालत गंभीर देख दूल्हे को घोड़ी से नीचे उतरा और हार्ट को पम्प किया एवं काफी प्रयास किया लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। आनन-फानन में परिजन और बाराती दूल्हे को अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां थोड़ी देर डॉक्टर ने चेकअप किया एवं आईसीयू में रखा लेकिन दूल्हे को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जिसकी शादी कुछ ही देर में होने वाली थी दुल्हन वरमाला डालने वाली थी परिजन ओर बारातियों को उसकी चिता सजानी पड़ी।
इधर दूल्हे की मौत की खबर सुनकर दुल्हन बेसुध हो गई। हालांकि देर रात तक मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया था। इस अजीबोगरीब लेकिन दुखद घटना के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। लड़के के परिवारवालों ने देर अगले दिन सुबह सुसवाड़ा गांव में मृतक प्रदीप जाट का अंतिम संस्कार किया। इसके बाद दुल्हन के परिजनों को जानकारी दी।
बात दें कि दूल्हे का नाम प्रदीप जाट था जो की पूर्व में एनएसयूआई का जिला अध्यक्ष भी रह चुका है एवं चाचा योगेश जाट कांग्रेस के प्रदेश सचिव भी है। प्रदीप जाट की शादी 14 फरवरी 2025 को वर्ग एक की शिक्षिका से होने वाली थी। कुछ देर में वरमाला भी होने वाली थी और फिर फेरे भी होने वाले थे लेकिन जैसे ही डांस के बाद दूल्हा घोड़ी चढ़कर स्टेज की ओर जाने लगा कि अचानक दूल्हे की सांसे रुक गई और जो सारी खुशियां थी वह मातम में बदल गई।
घोड़ी पर बैठे-बैठे दूल्हे को आया अटैक, चली गई जान
#sheopur #viralvideo #cardiacarrest #MPNews #MadhyaPradesh pic.twitter.com/ZSITEzadQs
— IBC24 News (@IBC24News) February 15, 2025