Reported By: Swadesh Bhardawaj
, Modified Date: April 6, 2024 / 12:29 PM IST, Published Date : April 6, 2024/12:29 pm ISTKhet Me Sav Yatra: श्योपुर। प्रदेश सरकार के तमाम दावे और वादों को झुठलाती हुई विचलित कर देने वाली श्योपुर के पछीपुरा गांव से तस्वीर सामने आई है। जहाँ अंतिम संस्कार के लिए रास्ता न होने की वजह से खड़ी फसल में होकर ले गए परिजन ओर ग्रामीण समशान में। चिता से फसलों मे आग न लगे इस वजह से आसपास पानी का छिड़काव कर दाह संस्कार किया।
Read More: Aaj Ka Itihas : 6 अप्रैल की महत्त्वपूर्ण घटनाएं, पढ़ें आज का इतिहास
Khet Me Sav Yatra: श्योपुर जिले की ग्राम पंचायत पछीपुरा में देवीशंकर नाम के व्यक्ति की नहर में डूबने से मौत हो गई जिसके शव को परिजनों द्वारा अंतिम संस्कार को लेकर गए। परन्तु श्मसान तक जाने का रास्ता भी नसीब नहीं हुआ। श्मशान तक पहुंचने में मृतक व्यक्ति की अंतिम यात्रा को जितनी परेशानियां हुई शायद उसने पूरी जिंदगी में इतनी परेशानियों का सामना ना किया हो। श्मशान तक पहुंचने का रास्ता न होने के कारण ग्रामीणों और परिजनों को खेतों में खड़ी फसलों से होकर गुजरना पड़ा तो वही शमशान घाट की स्तिथि उससे भी दयनीय थी जहा आसपास फसलें खड़ी हुई थी जिनको चिता की आग से जलने का खतरा था। जहां ग्रामीणों द्वारा चिता को अग्नि देने से पहले आसपास की फसल पर पानी का छिड़काव किया गया। कुल मिलाकर कहा जाए तो ग्राम पंचायत एवं जनपद पंचायत से लेकर वरिष्ठ जिम्मेदारों की यह बहुत बड़ी लापरवाही कही जा सकती है।
Khet Me Sav Yatra: हाल ही में सरकार ने पूरे प्रदेश में ये मुहिम चलाते हुवे जिला प्रशासन को निर्देश दिए थे कि श्मशान घाट की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कर सौन्दर्यकरण किया जाये इसके बावजूद भी श्योपुर जिले में अधिकारियों का हाल कुछ इस तरह है कि श्मसान का अतिक्रमण ओर सौंदर्यकरण करवाना तो दूर श्मशान तक जाने के लिए शव यात्रा को निकलने के लिए रास्ता तक नहीं दिला सके।
मप्र के एक गांव में झगड़े के बाद पिता ने…
10 hours agoSingrauli News : दो महिलाओं ने आपस में की मारपीट…
11 hours ago‘Ramnivas Rawat न घर के रहे और न घाट के’।…
13 hours ago