स्वदेश भारद्वाज, श्योपुर:
Silver Jewelery Seized: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर चेकिंग अभियान जारी है और हर जिले से या राज्य से आवागमन करने वाले चार पहिया और दो पहिया वाहन वालों की बॉर्डर चेकिंग लगातार जारी है । जिसके चलते ही आज एक अर्टिगा कार में गिलट, गोटा चांदी के जेवर पुलिस ने बरामद किया है जो कि राजस्थान से मध्य प्रदेश के श्योपुर लाया जा रहा था।
Sharad Purnima 2023: आज शरद पूर्णिमा पर भूलकर भी छत पर न रखें खीर, वरना पड़ सकता है भारी
इतने लाख का मसरूका किया जब्त
Silver Jewelery Seized: बॉर्डर चेकिंग के दौरान अर्टिगा कार की चेकिंग की गई जिसमें 4 बोरे में गोटा चांदी के जेवर मिले जिसका कोई भी प्रमाण दस्तावेज उक्त व्यक्ति के पास नहीं थे। पुलिस ने अर्टिगा कार सहित 11 लाख रुपए का मसरूका जब्त कर आगे की कार्रवाई के लिए भेज दिया है । इसके साथ ही शासन प्रशासन बॉर्डर चेकिंग में मुस्तैदी के साथ चेकिंग अभियान चला रहा है।
Mp Weather News : MP के कई जिलों में सुबह…
2 hours ago