श्योपुर। Sheopur Boat Capsized: मध्य प्रदेश के श्योपुर में शनिवार को यात्रियों से भरी नाव नदी में पलट गई। इस हादसे में करीब सात लोगों की मौत हो गई है। यह नाव यात्रियों से भरी थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने सभी शवों को निकाल लिया है। श्योपुर जिला प्रशासन मौके पर मौजूद है।
Read More: Delhi Water Crisis: जल संकट हुआ विकराल…पानी की एक-एक बूंद के लिए तरसे लोग, मचा हाहाकार
श्योपुर में हुए इस हादसे में 3 बच्चों समेत 7 लोगों की मौत हो गई। इनमें से 4 लोग एक ही परिवार के थे। हादसा श्योपुर जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के सरोदा गांव का है। यहां शनिवार सीप नदी में 11 लोग नाव में सवार होकर जा रहे थे। इसी दौरान बीच नदी में तेज आंधी के चलते नाव पलट गई। चार लोगों ने किसी तरह तैरकर अपनी जान बचाई। इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और एसडीईआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। टीम ने 7 शवों को नदी से निकाला। मृतक बड़ौदा और विजयपुर के रहने वाले थे। कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि भंवर आने से नाव नदी में पलट गई।