Sheopur News: कलेक्ट्रेट के बाहर किन्नरों का अर्धनग्न प्रदर्शन, आप्रकृतिक कृत्य पर कार्रवाई नहीं होने उठाया ये बड़ा कदम

कलेक्ट्रेट के बाहर किन्नरों का अर्धनग्न प्रदर्शन, आप्रकृतिक कृत्य पर कार्रवाई नहीं होने उठाया ये बड़ा कदम

  •  
  • Publish Date - April 21, 2023 / 07:14 PM IST,
    Updated On - April 21, 2023 / 07:15 PM IST

श्योपुर। जिले में पिछले दिनों क्षेत्र विवाद को लेकर किन्नरों में विवाद हुआ था। इसमें बैराड़ इलाके और सवाईमाधोपुर के किन्नरों ने श्योपुर जिले के कराहल कस्बे के किन्नरों से मारपीट की थी एवं उसके साथ आप्रकृतिक कृत्य भी किया था।

READ MORE: ऐसे शौख पूरे करने के लिए बुजुर्ग महिला को बनाया था निशाना, पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी 

किन्नरों ने इसकी शिकायत पुलिस से की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इससे नाराज होकर उन्होंने कलेक्ट्रेट के बाहर श्योपुर शिवपुरी हाइवे पर अर्धनग्न प्रदर्शन कर चक्काजाम कर दिया। किन्नरों के प्रदर्शन से 2 घण्टे तक यातायात बाधित रहा व एम्बुलेंस को भी किन्नरों ने निकलने नही दिया।

READ MORE: डबल मनी का झांसा देकर दो सौ लोगों से की करोड़ों रुपयों की ठगी, ऐसे पुलिस के जाल में फंसा 

कराहल के टीआई ने उनकी रिपोर्ट नहीं लिखी। रिपोर्ट लिखने के लिए वे 50 हजार रुपए मांग रहे हैं। किन्नरों का आरोप बैराड़ और सवाई माधोपुर के किन्नरों द्वारा एक किन्नर को जबरन गाड़ी में बिठा कर ले जाने का आरोप है एवं जबरन एक किन्नर का लिंग परिवर्तन करने का भी आरोप है। IBC24 से स्वदेश भारद्वाज की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें