चीतों पर मामा शिवराज की चिंता, कल होने वाले PM की हाईलेवल मीटिंग से पहले वन्य अफसरों को दिए ये कड़े निर्देश..

  •  
  • Publish Date - July 18, 2023 / 07:25 PM IST,
    Updated On - July 18, 2023 / 07:26 PM IST

भोपाल: श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में अफ्रीका से लाये गये चीते और उनके शावकों की मौत ने मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान के माथे पर चिंता की लकीरी खींच दी है। (PM High Level Meeting On Cheetah Project) दूसरी तरफ यह पूरी योजना सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी महत्वाकांक्षा से जुड़ी है लिहाजा सीएम इस मामले पर अधिक चिंतित है।

चीतों की मौतों पर आज सीएम शिवराज सिंह ने बैठक करते हुए प्रदेश सरकार की देखरेख में चल रहे है चीता पुनर्वास प्रोजेक्ट की समीक्षा की। उन्होंने कहा की लगातार हो रही चीतों की मौत निश्चित ही चिंता का विषय है। उन्होंने वन्य अफसरों को निर्देशित करते हुए कहा कि चीतों की स्थिति की हर दिन समीक्षा हो।

छत्तीसगढ़ के इस जिले ने देश में बनाई अलग पहचान, राष्ट्रपति ने भूमि सम्मान से किया सम्मानित 

शिवराज सिंह चौहान ने केंद्र की टास्क फ़ोर्स को भी पूरी मदद और सहयोग देने की बात कही है। यह फोर्स चीतों की मौत की जाँच कर रही है जो सीधे तौर पर केंद्र को रिपोर्ट करेगी। उन्होंने बल को हर संभव सहयोग देने का भरोसा दिया है। इसके साथ ही वन अधिकारियों को कहा गया है कि वन्य प्राणी चिकित्सकों, दवाओं, उपकरणों की उपलब्धता हो यह सुनिश्चित किया जाएँ। (PM High Level Meeting On Cheetah Project) उन्होंने कहा कि पुनर्वास प्रोजेक्ट क्षेत्र में फॉरेस्ट गार्ड की संख्या में वृद्धि और उनकी उपलब्धता हो यह भी सुनिश्चित करें।

बुधवार को हाईलेवल मीटींग

प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली में बुधवार को प्रोजेक्ट चीता को लेकर हाई लेवल मीटिंग बुलाई है। मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान के अंदर चीतों की मौत के मामलों में वृद्धि के बीच पीएम मोदी प्रोजेक्ट चीता की प्रगति की समीक्षा करेंगे। केंद्र ने पांच वन्यजीव विशेषज्ञों की एक टीम कूनो भेजा है। इस टीम में गुजरात से मोहन राम, ओडिशा से मनोज नायर, कर्नाटक से दीप कॉन्ट्रैक्टर और एन।एस। शामिल हैं। (PM High Level Meeting On Cheetah Project) भारत सरकार से मुरली और वी। हरिनी कुनो में निरीक्षण करेंगे। केंद्र सरकार ने पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव को कूनो पर लगातार निगरानी रखने का काम सौंपा है।

यह NDA और INDIA की लड़ाई है, राहुल गांधी बोले – देश की आवाज को कुचला जा रहा है, यह लड़ाई देश के लिए है… 

प्रशासनिक फेरबदल भी

गौरतलब हैं कि कूनो राष्ट्रीय उद्यान में आठ चीतों की मौत के बाद राज्य सरकार ने मध्य प्रदेश के प्रधान मुख्य वन संरक्षक (पीसीसीएफ) जेएस चौहान को हटा दिया था। उनकी जगह असीम श्रीवास्तव को कमान सौंपी गई है। चौहान ने कूनो में चीतों की संख्या अधिक होने का हवाला देते हुए केंद्र सरकार को अन्यत्र शिफ्ट करने के लिए पत्र लिखा था, तब से ही राज्य और केंद्र के चीता परियोजना से जुड़े अधिकारियों के बीच मतभेद चल रहे थे। पिछले एक सप्ताह में दो चीतों की मौत के बाद से ही चीता प्रबंधन पर सवाल उठे थे। चौहान को पीसीसीएफ उत्पादन, मुख्यालय भोपाल का कार्यभार दिया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें