Kuno Cheetah Death Reason: कूनो नेशनल पार्क में रेडियो कॉलर के कारण नहीं हुई किसी भी चीते की मौत, चीता प्रोजेक्ट के प्रमुख ने बताई असल वजह 

Kuno Cheetah Death: कूनो नेशनल पार्क में रेडियो कॉलर के कारण नहीं हुई किसी भी चीते की मौत, चीता प्रोजेक्ट के प्रमुख ने बताई असल वजह 

  •  
  • Publish Date - September 15, 2023 / 09:33 AM IST,
    Updated On - September 15, 2023 / 09:33 AM IST

Kuno Cheetah Death Reason: श्योपुर। कुनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में चीतों की मौत को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। कुछ लोगों का मानना है कि चीतों की मौत रेडियो कॉलर की वजह से हुई है। इसी बीच चीता प्रोजेक्ट के प्रमुख एसपी यादव का चीतों की मौत पर बड़ा बयान सामने आया है।

Read more: MP Weather Update: प्रदेश में फिर से भारी बारिश की शुरुआत, मौसम विभाग ने 21 जिलों में जारी किया हैवी रेन का अलर्ट 

एसपी यादव ने कहा कि नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से कुल 20 चीते भारत लाए गए थे, जिनमें से 14 वयस्क चीते पूरी तरह से स्वस्थ हैं। उन्होंने कहा कि भारत की धरती पर चार चीतों का जन्म हुआ है। उनमें से एक चीता अब छह महीने का हो गया है और वह पूरी तरह से ठीक है। वहीं, अगर बात तीन शावकों की मौत की करें तो यह जलवायु संबंधी कारकों के कारण हुई है। यादव राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) के सदस्य सचिव भी हैं।

Read more: Trains cancelled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें… रेलवे ने अचानक रद्द की आधा दर्जन ट्रेनें, घर से निकलने से पहले देख लें ये लिस्ट 

चीता प्रोजेक्‍ट के एक वर्ष पूरे होने पर एक विशेष साक्षात्कार में एक न्यूज एजेंसी को बताया कि मांसाहारी और जानवरों की निगरानी दुनिया भर में रेडियो कॉलर द्वारा की जाती है। यह एक सिद्ध तकनीक है। उन्होंने कहा, “इस बात में कोई सच्चाई नहीं है कि किसी चीते की मौत रेडियो कॉलर के कारण हुई है। मैं कहना चाहता हूं कि रेडियो कॉलर के बिना जंगल में निगरानी संभव नहीं है।”

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें