Namibian Cheetah Pawan dies: कूनो नेशनल पार्क में एक और नामीबियाई चीते की मौत, प्रारंभिक जांच में सामने आई ये वजह

Namibian Cheetah Pawan dies: कूनो नेशनल पार्क में एक और नामीबियाई चीते की मौत, प्रारंभिक जांच में सामने आई ये वजह

  •  
  • Publish Date - August 27, 2024 / 08:11 PM IST,
    Updated On - August 27, 2024 / 08:11 PM IST

Namibian Cheetah Pawan dies: श्योपुर। मध्यप्रदेश के श्योपुर स्थित कुनो राष्ट्रीय उद्यान (Kuno National Park) से एक दुखद खबर सामने आई है। पवन नामक नामीबियाई चीते का शव पानी में डूबा हुआ पाया गया। प्रारंभिक जांच में मौत का कारण डूबना माना जा रहा है। बता दें कि पवन की मौत के बाद पार्क में अब मात्र 24 चीते ही बचे हैं।

Read More: Chhatarpur City Kotwali Case Update: 3 दिन की पुलिस रिमांड पर आरोपी शहजाद अली, मेडिकल चेकअप के लिए लाया गया अस्पताल 

एपीसीसीएफ और लॉयन प्रोजेक्ट के निदेशक ने जानकारी दी कि, आज सुबह करीब 10.30 बजे नामीबियाई नर चीता पवन झाड़ियों के बीच नाले के किनारे बिना किसी हरकत के पड़ा मिला। प्रारंभिक तौर पर मौत डूबने से हुई लगती है। हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की जानकारी मिलेगी। फिलहाल, ‘पवन’ की मौत के बाद कूनो नेशनल पार्क में अब केवल 24 चीते बचे हैं, जिनमें 12 वयस्क और 12 शावक शामिल हैं।

Read More: Invest MP Portal: रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में लॉन्च होगा इन्वेस्ट एमपी पोर्टल, सीएम मोहन यादव उद्योगपतियों से करेंगे वन टू वन चर्चा 

बता दें कि कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में इससे पहले पांच अगस्त को भी अफ्रीकी चीता ‘गामिनी’ के पांच महीने के शावक की मौत हो गई थी। वहीं, इससे पहले भी नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से लाए गए और भी चीतों मौत हो चुकी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp