MLA Babu Jandel News: अपनी ही पार्टी से नाराज हो बैठे विधायक बाबू जंडेल, कांग्रेस की आम सभा से जुड़ा है मामला

MLA Babu Jandel News: अपनी ही पार्टी से नाराज हो बैठे विधायक बाबू जंडेल, कांग्रेस की आम सभा से जुड़ा है मामला

  •  
  • Publish Date - October 4, 2024 / 03:58 PM IST,
    Updated On - October 4, 2024 / 03:58 PM IST

MLA Babu Jandel News: श्योपुर। अक्सर विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में छाए रहने वाले श्योपुर के कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल को लेकर एक खबर सामने आ रही है। बता दें कि विधायक बाबू जंडेल मंच पर कुर्सी न मिलने से अपनी ही पार्टी से नाराज हो गए हैं।

Read More: Maa Asha Devi Mandir in Kanpur: त्रेतायुग से जुड़ा है इस मंदिर का इतिहास, शिलालेख पर आकृति बनाकर माता सीता ने की थी पूजा 

बता दें कि वनमंत्री रामनिवास रावत के गढ़ विजयपुर में कांग्रेस की आम सभा आयोजित की गई थी। इस दौरान विधायक बाबू जंडेल को मंच पर कुर्सी नहीं मिली और इसी वजह से वो अपनी ही पार्टी से नाराज हो गए। इसके बाद विधायक बाबू जंडेल को उठाने के PCC चीफ जीतू पटवारी पहुंचे।

Read More: Katni News: लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेते पंचायत सचिव को किया गिरफ्तार, शासकीय योजना की राशि निकलवाने की थी पैसों की मांग 

बता दें कि कुछ दिन पहले भी श्योपुर के कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल का एक वीडियाे वायरल हुआ था, जिसमें वह युवाओं से कह रहे थे कि, दुकानें जलाओ, तोड़फोड़ करो, लोकतंत्र और कलेक्टर क्याें है, अगर फ्री हो तो सब करो। बाबू जंडेल ने राजस्थान के गुर्जर आंदोलन का जिक्र करते हुए कहा कि, गुर्जर पटरियां उखाड़ते हैं, यहां भी रणनीति बनाना पड़ेगी, में बैठकें लूंगा। उन्होंने सरकार को घेरने की बात भी कही थी।