Sheopur News: चीतों की रखवाली करेगा ईलू, स्पेशल ट्रेनिंग के बाद किया गया तैनात

कूनो नेशनल पार्क में चीतों की सुरक्षा और निगरानी रखने के लिए अब ईलू तैनात रहेगा Ilu dog will protect cheetahs in Kuno National Park

  •  
  • Publish Date - April 5, 2023 / 11:38 AM IST,
    Updated On - April 5, 2023 / 11:38 AM IST

श्योपुर। कूनो नेशनल पार्क में चीतों की सुरक्षा और निगरानी रखने के लिए अब ईलू तैनात रहेगा। शिकारियों और भी निगरानी के लिए इलू डॉग को रखा गया है। श्योपुर के कूनो सेंचुरी को मिला जर्मन शेफर्ड डॉग अब कूनो नेशनल पार्क की रखवाली जर्मन शेफर्ड डॉग करेगा। ईलू नाम का यह डॉग कूनो नेशनल पार्क में चीतों की रखवाली के साथ साथ होने वाले वन्य जीवों के शिकार पर रोक लगाने और उनको पकड़ने में सहायता करेगा।

Read more: बस संचासक ने SAF आरक्षक से की जमकर मारपीट, इस बात को लेकर हुआ विवाद 

सात महीने की ट्रेनिग के बाद ईलू डॉग को कुनो नेशनल पार्क के प्रबंधन को सौंप दिया है। इसके साथ दो वन विभाग कर्मचारियों को भी ट्रेनिंग दी गयी है। कूनो नेशनल पार्क में अधिकतर शिकार होते हैं, जिससे चितों को भी खतरा बना हुआ है और स्पेशल डॉग ईलू से काफी मदद मिलेगी। ईलू नामक डॉग को विशेष रूप से स्पेशल ट्रेनिंग दी गई है । शासन ने स्पेशल सागर और जबलपुर से डॉग स्क्वायड भेजा था, जो सेवाएं दे रहा था। क्योंकि अब कूनो के लिए ईलू डॉग और कर्मचारी स्पेशल ट्रेंड होकर के कूनो नेशनल पार्क की सुरक्षा के लिए आ चुके हैं।

Read more: एक्शन मोड में जिला प्रशासन, दूसरे दिन भी बेजाकब्जा तोड़ने की कार्रवाई जारी 

कूनो नेशनल पार्क के लिए अब और ज्यादा प्रभावी तरीके से अपराधों पर नियंत्रण कर सकेंगे। ईलू नामक डॉग को ट्रैफिक इंडिया नाम का एक संस्थान है। यह एक गवर्नमेंट एजेंसी का ही पार्ट है, जो देश भर में जगह जगह ऐसे डॉग को ट्रेंड कर के देते हैं। ईलू डॉग पंचकूला में इसकी ट्रेनिंग हुई है। यह ट्रेनिंग करीब 7 महीने की हुई है और स्टाफ की भी ट्रेनिंग डॉग के साथ-साथ हुई है। इस डॉग की उम्र 11 माह है, जो अभी कूनो नेशनल पार्क में आ चुका है। IBC24 से स्वदेश भारद्वाज की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें