सरकारी कर्मचारियों के अवकाश पर लगा प्रतिबंध, जिले से बाहर जाने के लिए लेनी होगी अनुमति

  •  
  • Publish Date - March 9, 2024 / 10:38 PM IST,
    Updated On - March 9, 2024 / 10:40 PM IST

Ban imposed on leave of government employees: श्योपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। कभी भी देश में आदर्श आचार संहिता लागू की जा सकती है। जिला प्रशासन ने शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों के अवकाश पर प्रतिबंध लगा दिया है। लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए यह आदेश जारी किया गया है।

जारी आदेश के मुताबिक शासकीय काम के लिए भी अनुमति लेकर जिले से बाहर जाना होगा। जिले के कलेक्टर लोकेश जांगिड़ ने आदेश जारी किया है।

read more: IAS Transfer News: लोकसभा चुनाव से पहले बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, एक साथ 12 IAS अधिकारियों का तबादला, जाने किसे कहां मिली नई पदस्थापना 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश कुमार जांगिड द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2024 को दृष्टिगत रखते हुए जिले में कार्यरत अधिकारी, कर्मचारियों के सभी प्रकार के अवकाश पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया गया है।

जारी आदेश के अनुसार समस्त अधिकारी, कर्मचारी अपने-अपने मुख्यालय पर उपस्थित रहेंगे तथा सार्वजनिक अवकाशों में भी समस्त विभाग में चुनाव संबंधित शाखा खुली रहेगी। साथ ही किसी अधिकारी, कर्मचारी को शासकीय कार्य से मुख्यालय से बाहर जाना हो तो उसकी अनुमति भी लिखित में प्राप्त करना अनिवार्य होगा।

read more: BCCI का बड़ा फैसला, टेस्ट मैच खेलने वाले इन खिलाड़ियों को मिलेंगे 15 की जगह 45 लाख रुपए 

ऐसे कर्मचारी जो निर्वाचन आचार संहिता लागू होने से पूर्व से अवकाश पर हैं, उनके अवकाश प्रकरण जिला निर्वाचन कार्यालय को समस्त विभाग प्रमुख प्रस्तुत करेगे एवं जो कर्मचारी मेडिकल अवकाश पर हैं, उनके अवकाश मेडिकल बोर्ड की स्वीकृति उपरांत ही मान्य होगे।