CM shivraj sheopur daura: श्योपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज श्योपुर आएंगे। यहां आकर वे सुबह 11 बजे मेडिकल कॉलेज और मूंझरी बांध के निर्माण के लिए भूमिपूजन करेंगे। इसके साथ ही 1013 करोड़ रुपए के कामों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी होगा। जैदा मंडी परिसर में होने वाली सभा और लोकार्पण एवं भूमिपूजन समारोह के लिए प्रशासन और पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।
CM shivraj sheopur daura: लोकार्पण एवं भूमिपूजन समारोह में केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री तथा क्षेत्रीय सांसद नरेन्द्र सिंह तोमर, केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सांरग, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट एवं जिले के प्रभारी मंत्री भारत सिंह कुशवाह शामिल होंगे।
– CM shivraj sheopur daura: 258 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास होगा।
-414.79 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले मूंझरी डैम का शिलान्यास होगा।
-मूंझरी डेम से 119 गांव की नलजल योजनाएं भी इससे संचालित होंगी।
– CM shivraj sheopur daura: 167.58 करोड़ रुपए की चंबल सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का लोकार्पण होगा।
-कुल 1013.58 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन होगा।
-तेंदूपत्ता संग्राहकों को 6.50 करोड़ रुपए प्रोत्साहन पारिश्रमिक बोनस वितरित किया जाएगा
ये भी पढ़ें- सतीश कौशिक की हुई हत्या? महिला ने किया दावा, अपने ही पति पर लगाए आरोप, जानें पूरा मामला
ये भी पढ़ें- गोवा में भाजपा नेता की कॉल गर्ल ने की पिटाई, इस बात को लेकर बढ़ा विवाद, जानें पूरा मामला
ये भी पढ़ें- कुंभ राशि वालों के लिए बन रहा धन मिलने के योग, जानें बाकि राशि वालों का कैसा रहेगा दिन
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें