इस दिन 12 चीतों की दूसरी खेप पहुंचेगी कूनो नेशनल पार्क, 7 हजार 929 किलोमीटर का हवाईसफर करेगी तय

12 cheetahs will reach Kuno National Park इस दिन 12 चीतों की दूसरी खेप पहुंचेगी कूनो नेशनल पार्क, 7 हजार 929 किलोमीटर का हवाईसफर करेगी तय

  •  
  • Publish Date - February 12, 2023 / 01:49 PM IST,
    Updated On - February 12, 2023 / 01:51 PM IST

12 cheetahs will reach Kuno National Park on 18 February : श्योपुर। कूनो नेशनल पार्क में दक्षिण अफ्रीका से 12 चीतों को लाने वाला विशेष विमान 17 फरवरी की शाम को जोहान्सबर्ग से उड़ान भरेगाए,जो 18 फरवरी की सुबह ग्वालियर हवाइ अड्डे पर उतरेगा। इसके बाद चीतों को सेना के चॉपर्स के माध्यम से ग्वालियर से कूनो में लाया जाएगा ।

विस चुनाव से पहले कांग्रेस ने खेला बड़ा दांव..! इस विधायक ने कर दी ये बड़ी घोषणा

12 cheetahs will reach Kuno National Park on 18 February : चीतों को लाने वाला विशेष विमान 16 फरवरी को भारत से दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होगा। जिसके बाद ये विमान दक्षिण अफ्रीका के शहर जोहान्सबर्ग से 7 हजार 929 किलोमीटर का हवाईसफर तय करते हुए सीधे ग्वालियर लैंड करेगा।  दक्षिण अफ्रीका से पहली खेप में 12 चीते ;5 नर और 7 मादाद्ध लाए जाने हैं। जिसके लिए 18 फरवरी की तारीख तय हो गई है। यही वजह है कि कूनो में भी तैयारियां को अंतिम रूप दे दिया  हैए वहीं पूर्व में बने हेलीपेड की सफाई आदि का कार्य भी पूर्ण हो गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें