Sheopur MLA Protest: श्योपुर। अपने अजब-गजब अंदाज के लिए सुर्खियों में रहने वाले श्योपुर कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल किसानों के साथ हाथ में डंडा लिए आवारा मवेशियों को शहर से जंगल की ओर हांकते नजर आए। उन्होंने यह कदम आवारा मवेशियों की वजह से हो रहे सड़क हादसों और जिले की बंद पड़ी गौशालाओं के विरोध में उठाया है।
Sheopur MLA Protest: इस दौरान कांग्रेस विधायक ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बंद पड़ी गौशालाओं को प्रशासन द्वारा जल्द शुरू नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में आवारा मवेशियों को कलेक्ट्रेट के अंदर घुसा दुंगा और इस मुद्दे को विधानसभा में भी उठाऊंगा।
Sheopur MLA Protest: हाथों में डंडा और गले में गमछा डाले हुए कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने सड़क पर घूम रहे गौवंश को लेकर नए अंदाज में विरोध जताते हुए नजर आए। शहर के बंजारा डैम से लेकर पटेल चौकए रामतलाई मंदिर और नैरोगेज रेलवे स्टेशन होते हुए पूरे शहर के मवेशियों को किसानों के साथ हांककर कलेक्ट्रेट पर खड़ा कर दिया जिसकी वजह से वहां घंटो तक जाम लगा रहा।
ये भी पढ़ें- Case Registered Against Deputy CM: उपमुख्यमंत्री के खिलाफ मामला दर्ज, सोनिया गांधी को लेकर कही थी ऐसी बात
Follow us on your favorite platform: