Namaaz in Rammandir: राम मंदिर में जबरन घुसकर नमाज पढ़ने लगे तीन मुस्लिम! पुजारी भी रह गए हैरान; क्या थी वजह जानें

Namaaz in Rammandir: तीनों मंदिर के पास स्थित बैंक में किसी काम की वजह से आए थे। वह बैंक से निकले ही थे कि नमाज का समय हो गया था, जिसकी वजह से उन्होंने वहीं नमाज अदा की। आरोप है कि मंदिर के पुजारी ने उन्हें रोका, लेकिन वे नहीं माने।

  •  
  • Publish Date - October 27, 2024 / 06:30 PM IST,
    Updated On - October 27, 2024 / 06:33 PM IST

शाजापुर: Three Muslims forcibly entered Ram Mandir एमपी के शाजापुर जिले में राम मंदिर में तीन बुजुर्ग मुस्लिम भाइयो के नमाज पढ़ने की खबर सामने आयी है। यह घटना सलसलाई थाना क्षेत्र के किलोदा गांव में स्थित राम मंदिर की बताई जा रही है। दरअसल, राम मंदिर के पुजारी ने सलसलाई थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई है, जिसमें आरोप लगाते हुए कहा कि मुस्लिम समाज के तीनों भाई जबरन मंदिर में घुस आए और नमाज पढ़ने लगे।

मिली जानकारी के अनुसार ये तीनों मंदिर के पास स्थित बैंक में किसी काम की वजह से आए थे। वह बैंक से निकले ही थे कि नमाज का समय हो गया था, जिसकी वजह से उन्होंने वहीं नमाज अदा की। आरोप है कि मंदिर के पुजारी ने उन्हें रोका, लेकिन वे नहीं माने।

read more: ‘पंजाब में जगह की कमी नहीं’: केंद्र ने धान भंडारण की चिंताओं को खारिज किया

तीनों लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

Three Muslims forcibly entered Ram Mandir वहीं लोगों के आक्रोश के बाद सलसलाई थाना पुलिस ने पुजारी की शिकायत पर तीनों लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। तीनों भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया था और मुचलके पर रिहा किया गया है। पुलिस की माने तो मामला सात साल से कम की सजा का है। इसीलिए जिस दिन चालान पेश होगा, उस दिन तीनों को कोर्ट में पेश होना पड़ेगा। जमानत या ट्रायल का फैसला कोर्ट में ही होगा।

शाजापुर के गुलाना अंतर्गत राम मंदिर परिसर में मुस्लिम समाज के तीन भाइयों ने नमाज पढ़ी है। पुजारी ओमप्रकाश शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि शनिवार शाम गांव के 70 साल के बाबू खां, 65 साल के रुस्तम खां और 85 साल के अकबर खां आए। तीनों भाइयों ने मंदिर के दरवाजे पर रखे मटके के पानी से हाथ-पैर धोए और परिसर में बैठकर नमाज पढ़ने लगे। मंदिर के पुजारी ने उन्हें रोका लेकिन वे नहीं माने।

read more:  पिछले 10 वर्ष में सभी परियोजनाएं भाजपा शासित राज्यों में नहीं आयी हैं : जयशंकर

ग्रामीणों ने की धार्मिक भावनाएं आहत होने की शिकायत

थाना प्रभारी का कहना है कि यूनियन बैंक की किलोदा शाखा मंदिर के बाजू में है। ये तीनों जब बैंक से निकले तो नमाज का समय हो गया था। ऐसे में उन्होंने परिसर में ही नमाज पढ़ी। तीनों भाई यहां करीब 20 मिनट तक रुके। पुजारी और लोगों के विरोध के बाद वहां से चले गए।

जिसके बाद किलोदा के श्री राम मंदिर के पुजारी सहित अन्य ग्रामीणों ने धार्मिक भावनाएं आहत होने की शिकायत की थी। इस पर तीनों भाइयों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। तीनों को थाने बुलाया गया था। यहां उन्होंने अपनी गलती स्वीकार कर ली है। तीनों भाइयों को थाने से नोटिस देकर छोड़ दिया गया है।

read more:  Janjgir-Champa Ashish Agrawal Fraud: सात गांवों के 22 किसानों से 70 लाख की ठगी.. आरोपी व्यापारी आशीष अग्रवाल गिरफ्तार, इस तरह से किया था फर्जीवाड़ा